Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में सोमवार सुबह आए भयंकर भूंकप के बाद करीब 550 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुर्की को हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया है। अब पीएमओ की ओर से कहा गया है कि आवश्यक दवाओं के साथ प्रशिक्षित डॉक्टरों और पैरामेडिक्स के साथ मेडिकल टीमें को तुर्की भेजा जाएगा।
पीएमओ की ओर से कहा गया है कि राहत सामग्री के साथ NDRF और मेडिकल टीमों के खोज और बचाव दलों को तुरंत तुर्की भेजा जाएगा। विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और आवश्यक उपकरणों के साथ 100 कर्मियों वाली NDRF की 2 टीमें भूकंप प्रभावित क्षेत्र में जाने के लिए तैयार हैं।
#TurkeyEarthquake | Search & Rescue Teams of NDRF and Medical Teams along with relief material would be dispatched immediately in coordination with the Government of Turkey. pic.twitter.com/9v2ZhkM37c
— ANI (@ANI) February 6, 2023
---विज्ञापन---
और पढ़िए –Pervez Musharraf: कश्मीर पर लाए थे यह चार सूत्रीए ऐतिहासिक समझौता, बनते-बनते बिगड़ गई थी बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव डॉ पीके मिश्रा की अध्यक्षता में प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) में एक उच्च स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया। इससे पहले पीएम मोदी ने विनाशकारी भूकंप के कारण तुर्की में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया।
पीएम मोदी ने कहा कि यह जानकर गहरा दुख हुआ कि विनाशकारी भूकंप ने तुर्की को भी प्रभावित किया है। पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। हम तुर्की के लोगों के दुख को साझा करते हैं और इस कठिन समय में सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस समय तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप पर हम सभी की दृष्टि लगी हुई है।
बहुत से लोगों की दुखद मृत्यु और बहुत नुकसान की खबरें हैं।
भारत के 140 करोड़ लोगों की संवेदनाएं, भूकंप पीड़ितों के साथ हैं।
हम भूकंप पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए तत्पर हैं।#IndiaEnergyWeek #IndiaDrivesE20 pic.twitter.com/rDRHx2D2RT
— BJP (@BJP4India) February 6, 2023
550 से अधिक लोगों की हो चुकी है मौत
बता दें कि भूकंप से तुर्की और सीरिया में अब तक 550 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कहा जा रहा है कि ये आकंड़ा और बढ़ सकता है। भूकंप से कई इमारतों को नुकसान हुआ है। आशंका है कि इमारतों के मलबे में लोग दबे हो सकते हैं।
मध्य तुर्की और उत्तर-पश्चिम सीरिया में रिक्टर पैमाने पर 7.8 की तीव्रता वाले घातक भूकंप के बाद 550 से अधिक लोग मारे गए और हजारों घायल हो गए हैं।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें