---विज्ञापन---

देश

तिरुमाला मंदिर के ऊपर से गुजरा विमान, TTD और भक्तों का फूटा गुस्सा; जानें पूरा मामला

तिरुमाला मंदिर को एक बार फिर नो फ्लाई जोन घोषित करने की मांग तेज हो गई है। इसको लेकर पहले भी टीटीडी ने एक लेटर केंद्र सरकार को लिखा था। गुरुवार को एक बार फिर भक्तों में रोष देखने को मिला। ताजा मामला क्या है, विस्तार से इसके बारे में जानते हैं?

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Mar 27, 2025 13:46
Tirumala

आंध्र प्रदेश के तिरुपति स्थित तिरुमाला मंदिर प्रशासन ने कुछ दिन पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय से तिरुमाला तीर्थस्थल को ‘नो फ्लाई जोन’ घोषित करने की मांग की थी। गुरुवार सुबह एक बार फिर भक्तों का गुस्सा फूट पड़ा। दरअसल मंदिर के ऊपर से एक विमान गुजरा, जिस पर भक्तों ने आपत्ति जाहिर की। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर मांग की थी कि वह सुनिश्चित करे कि विमान मंदिर के ऊपर से न गुजरें। ANI की रिपोर्ट के अनुसार इसके लिए उसने आगम शास्त्र के दिशा-निर्देशों का हवाला दिया था।

1 मार्च को लिखा था पत्र

1 मार्च को नो फ्लाई जोन की मांग को लेकर टीटीडी के चेयरमैन बीआर नायडू ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू को पत्र लिखा था। पत्र में नायडू ने मंदिर की पवित्रता, सुरक्षा चिंताओं और भक्तों की भावनाओं का ख्याल रखने का हवाला दिया था। उन्होंने बताया कि तिरुमाला के ऊपर कम ऊंचाई पर उड़ने वाले विमानों, हेलीकॉप्टरों की वजह से श्री वेंकटेश्वर मंदिर और आसपास के पवित्र वातावरण में खलल पड़ता है। ट्रस्ट ने कहा था कि अगर तिरुमाला को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया तो तीर्थस्थल की पवित्रता, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को संरक्षित करने में आसानी होगी।

---विज्ञापन---

तत्काल कार्रवाई की मांग

टीटीडी ने केंद्रीय मंत्री से इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया था। बीआर नायडू ने सोशल मीडिया पोस्ट में भी अपनी मांग उठाई थी। इस पत्र का जवाब भी केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने दिया था। उन्होंने कहा था कि अधिकारी वैकल्पिक उड़ान मार्गों की तलाश के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स के साथ चर्चा कर रहे हैं। हैदराबाद में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि हम नेविगेशन और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स के साथ कोई रास्ता तलाश रहे हैं। कई धार्मिक स्थलों ने नो फ्लाई जोन घोषित करने को लेकर हमारे पास लेटर भेजे हैं। हम विकल्प तलाश रहे हैं। हालांकि नायडू ने ये भी स्पष्ट किया कि किसी क्षेत्र को नो फ्लाई जोन घोषित करने का कोई प्रावधान नहीं है।

यह भी पढ़ें:‘मुस्लिम अधिकारों को नष्ट…’, स्टालिन ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ पेश किया प्रस्ताव, केंद्र पर लगाए ये आरोप

यह भी पढ़ें:‘जल्द मर जाएंगे पुतिन…’, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का चौंकाने वाला दावा, रूसी राष्ट्रपति को बताई ये बीमारी

First published on: Mar 27, 2025 01:46 PM

संबंधित खबरें