Today’s Latest News, 19 April 2023: देश, दुनिया और राज्यों की लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट अपडेट, लाइव न्यूज, टॉप हेडलाइंस, ब्रेकिंग बिजनेस न्यूज की ताजा खबरों के लिए hindi.news24online.com के साथ बने रहें।
Today’s Latest News, 19 April 2023, Updates…
जालंधर उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने उतारे 40 स्टार प्रचारक
कांग्रेस ने जालंधर विधानसभा क्षेत्र के आगामी लोकसभा उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। सूची में पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, सचिन पायलट, मनीष तिवारी और अन्य के नाम शामिल हैं।
कांग्रेस ने अजय कुमार को उपचुनाव में उतारा
कांग्रेस ने अजय कुमार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के आगामी उपचुनाव के लिए छानबे निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है। यूपी की 403 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस के पास महज दो विधायक हैं।
कांग्रेस ने अजय कुमार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के आगामी उपचुनाव के लिए छानबे निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है। pic.twitter.com/xdORHQHsVP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2023
सीएम बोम्मई ने शिगगांव से भरा पर्चा, जेपी नड्डा और किच्चा रहे साथ
Karnataka Polls: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार काे शिगगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीपा भी थे। नामांकन से पहले सीएम बोम्मई ने शिगगांव में रोड शो भी किया।
बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में सीएम बोम्मई ने शिगगांव सीट से 49 फीसदी वोट पाकर जीत हासिल की थी। उन्होंने कांग्रेस के कैंडिडेट सैय्यद अजीमपीर खादरी को हराया था। सीएम बोम्मई 2008 से लगातार तीसरी बार विधायक बने थे।
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शिगगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीपा भी थे।#KarnatakaElection2023 pic.twitter.com/etHYWXynnA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2023
पायरेसी को रोकने के लिए केंद्र सरकार करेगी एक्ट में बदलाव
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को बताया कि फिल्म जगत, कलाकारों और प्रशंसकों से जुड़ा निर्णय लिया गया है। कैबिनेट ने तय किया है कि आने वाले सेशन में सिनेमेटोग्राफ एक्ट 2023 में बदलाव किया जाएगा।
फ़िल्म जगत, कलाकारों और प्रशंसकों से जुड़ा हुआ निर्णय लिया गया है। बहुत समय से मांग थी कि पायरेसी पर कुछ किया जाए। आज कैबिनेट ने अनुमति दी है कि संसद के आने वाले सेशन में सिनेमेटोग्राफ एक्ट 2023 लाया जाएगा: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, दिल्ली pic.twitter.com/MmSnmmXqQ4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2023
अतीक-अशरफ हत्याकांड: शाहगंज एसओ अश्निनी कुमार सस्पेंड
गैंगस्टर अतीक-अशरफ हत्याकांड मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। शाहगंज एसओ अश्विनी कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। एसआईटी ने मंगलवार को एसओ समेत सभी पुलिस कर्मियों से पूछताछ की थी, जिसके बाद एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
Gangster brothers Atiq-Ashraf murder case | Shahganj SO Ashwani Kumar Singh suspended. SIT questioned all the police personnel including the SO yesterday after which this action was taken on the basis of the SIT report.
— ANI (@ANI) April 19, 2023
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ACU को दी अहम जानकारी
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) को एक ऐसे व्यक्ति के बारे में सूचना दी है, जिसने इस साल मार्च में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान अंदर की जानकारी हासिल करने के लिए उनसे संपर्क किया था। उन्होंने तुरंत मामले की सूचना बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के अधिकारियों को दी।
India pacer Mohammed Siraj has reported to BCCI's Anti-Corruption Unit (ACU) about a man who had approached him for gaining inside information during the ODI series between India-Australia in March this year. He immediately reported the matter to Anti-Corruption Unit officials of…
— ANI (@ANI) April 19, 2023
महाराष्ट्र: अतीक और अशरफ को बताया था शहीद, तीन गिरफ्तार
महाराष्ट्र: बीड में गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को शहीद बताने वाले तीन लोगों को अरेस्ट किया गया है। मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसके बाद आईपीसी की धारा 293,294 और 153 के तहत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Maharashtra | Three people arrested, case registered under sections 293,294 and 153 IPC after Vishwa Hindu Parishad lodged a police complaint over a poster of gangster Atiq Ahmed and his brother Ashraf Ahmed terming them as martyrs was put up in Beed
— ANI (@ANI) April 19, 2023
मध्य प्रदेश: सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियों की टक्कर
शहडोल: सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं> टक्कर के बाद ट्रेनों के इंजन में आग लग गई। चालक घायल हो गए हैं और दो रेलकर्मियों के फंसे होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। बिलासपुर-कटनी रूट की सभी ट्रेनें प्रभावित रहीं।
और पढ़िए – Bengal Politics: बंगाल की CM के खिलाफ भाजपा नेता ने खोला मोर्चा, पूछा- केजरीवाल से पूछताछ की जा सकती है, ममता से क्यों नहीं?
Shahdol, MP | Two goods trains collided with each other near Singhpur railway station. The engines of the trains caught fire after the collision. The drivers have been injured, and two railway workers feared trapped. Rescue operation underway. All trains on the Bilaspur-Katni… pic.twitter.com/sRtId1iVsa
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 19, 2023
बीएस येदियुरप्पा के बेटे आज दाखिल करेंगे नामांकन
कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र ने आज शिकारीपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि बीजेपी ने मुझे अपना पहला चुनाव उसी निर्वाचन क्षेत्र से लड़ने का मौका दिया है जहां से बीएस येदियुरप्पा जी ने चुनाव लड़ा था। हमें विश्वास है कि कर्नाटक के लोग बीजेपी को वोट देंगे।
Former Karnataka CM BS Yediyurappa's son, BY Vijayendra, offers prayers ahead of filing nomination from the Shikaripur Assembly constituency today
"I am happy that BJP has given me a chance to contest my first election from the same constituency from where BS Yediyurappa ji had… pic.twitter.com/f3gGciHL9d
— ANI (@ANI) April 19, 2023
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने किए पांच वादे
MP कांग्रेस ने पांच वादे किए हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर बताया गया है कि 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 1500 रुपए हर महीने महिलाओं को दिए जाएंगे।
कमलनाथ के साथ, पाँच बड़ी सौग़ात।
⬆️ गैस सिलेंडर ₹500 मे देंगे
⬆️ हर महिला को ₹1500 महीने देंगे
⬆️ 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली देंगे
⬆️ किसानों का कर्ज होगा माफ
⬆️ पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे।आगे बढ़ेंगे साथ,
थामेंगे हम हाथ,
हम सबकी आस,
अब कमलनाथ। pic.twitter.com/elbKoFSvaa— MP Congress (@INCMP) April 19, 2023
असम IYC अध्यक्ष का आरोप, कहा- श्रीनिवासी और वर्धन मुझे परेशान कर रहे
असम IYC की अध्यक्ष अंगकिता दत्ता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि IYC के अध्यक्ष श्रीनिवास और उनके IYC सचिव प्रभारी वर्धन यादव मुझे लगातार परेशान कर रहे हैं। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पिछले 6 महीनों से भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और उनके IYC सचिव प्रभारी वर्धन यादव मुझे लगातार परेशान कर रहे हैं। मैंने इसकी शिकायत नेतृत्व से की है, लेकिन अभी तक इसके खिलाफ कोई जांच समिति शुरू नहीं की गई है।
#WATCH | "For the past 6 months, Indian Youth Congress (IYC) president Srinivas BV & his IYC secretary in-charge Vardhan Yadav have been harassing me continuously. I've complained about this to the leadership but till now no enquiry committee has been initiated against them,"… pic.twitter.com/jbJIPldDHa
— ANI (@ANI) April 19, 2023
टेस्ट चैम्पियनशिप और दो एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-2023 फाइनल और पहले दो एशेज टेस्ट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और पुरुषों की एशेज टीम: पैट कमिंस (सी), स्टीव स्मिथ (वीसी), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन , मिशेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर।
World Test Championship Final and Men's Ashes squad: Pat Cummins (C), Steve Smith (VC), Scott Boland, Alex Carey, Cameron Green, Marcus Harris, Josh Hazlewood, Travis Head, Josh Inglis, Usman Khawaja, Marnus Labuschagne, Nathan Lyon, Mitchell Marsh, Todd Murphy, Matthew Renshaw,…
— ANI (@ANI) April 19, 2023
नेपाल के राष्ट्रपति के फेफड़ों में इंफेक्शन, दिल्ली एम्स में होगा इलाज
नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल को त्रिभुवन विश्वविद्यालय शिक्षण अस्पताल- महाराजगंज से एम्स दिल्ली में स्थानांतरित किया जा रहा है। नेपाल के राष्ट्रपति को कल ऑक्सीजन के स्तर में गिरावट के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कल फॉलोअप में पता चला कि उनके फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया है।
Nepal President Ram Chandra Poudel is being shifted to AIIMS Delhi from Tribhuwan University Teaching Hospital- Maharajgunj.
Nepal President was admitted to the hospital yesterday after fall in oxygen levels. In yesterday's follow-up it was found that he had an infection in his… pic.twitter.com/Z6JvoOA4XZ
— ANI (@ANI) April 19, 2023
मोहन भागवत बोले- पूरी दुनिया बोल रही, भारत भविष्य की महाशक्ति है
जबलपुर: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) चीफ मोहन भागवत ने कहा कि आज हम ही नहीं, पूरी दुनिया कह रही है कि भारत भविष्य की महाशक्ति है। भारत विश्वगुरु बनने जा रहा है और हमें वह लक्ष्य हासिल करना है। हम न किसी पर जीतेंगे और न किसी का धर्मान्तरण करेंगे। हमारी ताकत दूसरों को परेशान करने में नहीं, बल्कि कमजोरों की रक्षा करने में होगी।
#WATCH | Jabalpur, MP | Today not only us, but the whole world is saying that India is the future superpower. India is going to become Vishwaguru & we have to achieve that goal. We will not win over anyone or convert anyone. Our power will not be to trouble others, but to protect… pic.twitter.com/9WdMnMy6xX
— ANI (@ANI) April 19, 2023
और पढ़िए – IPL 2023 SRH vs MI: आखिरी ओवर में छा गए अर्जुन तेंदुलकर, मुंबई इंडियंस ने 14 रनों से जीती बाजी
दिल्ली: 155 देशों के जल से होगा राम मंदिर का जलाभिषेक
दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर के जलाभिषेक कार्यक्रम के लिए एकत्रित 155 देशों का पवित्र जल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर लाया गया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “155 देशों से पावन जल लाया गया है, ये बहुत ही ऐतिहासिक है। मैं विजय जोली और उनके सहयोगियों को इस कार्य के लिए बहुत धन्यवाद देता हूं, उनका अभिनंदन करता हूं।”