Today’s Latest News, 15 May 2023: देश, दुनिया और राज्यों की लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट अपडेट, लाइव न्यूज, टॉप हेडलाइंस, ब्रेकिंग बिजनेस न्यूज की ताजा खबरों के लिए hindi.news24online.com के साथ बने रहें।
Today’s Latest News, 15 May 2023, Updates…
छत्तीसगढ: जांजगीर-चांपा में शराब पीने से तीन लोगों की मौत
जांजगीर-चांपा: जिले के रोगड़ा गांव में शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने तीनों लोगों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जांजगीर-चांपा के एसपी विजय अग्रवाल ने कहा कि पुलिस, डॉक्टर और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच की जा रही है।
#WATCH | Three persons died after drinking liquor in Rogda village. Their postmortem is being conducted. Police, doctors, and FSL team have reached the spot and an investigation is being done: Vijay Aggarwal, SP, Janjgir-Champa, Chhattisgarh pic.twitter.com/JC3vASSHFB
---विज्ञापन---— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 15, 2023
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत के लिए सत्येंद्र जैन पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने अपने खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी जमानत याचिका खारिज करने के दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है।
Former Delhi minister Satyendar Jain moves Supreme Court seeking bail in money laundering case against him. He has challenged Delhi High Court order dismissing his bail plea in the money laundering case against him.
(File Photo) pic.twitter.com/GRfXX3Ufrz
— ANI (@ANI) May 15, 2023
महाराष्ट्र: पुणे के खडकवासला बांध में दो लड़कियों की डूबने से मौत
पुणे: जिले के खडकवासला बांध में डूबने से दो लड़कियों की मौत हो गई जबकि 7 लड़कियों को बचाया गया है। पुणे ग्रामीण प्रशासन ने इसकी जानकारी दी।
#UPDATE | Maharashtra: Two girls who were missing after drowning in Khadakwasla dam in Pune district were found dead: Pune Rural Administration pic.twitter.com/NrCDqHBZCc
— ANI (@ANI) May 15, 2023
राजस्थान: सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा का आखिरी दिन आज
जयपुर: कांग्रेस नेता सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा का आज पांचवां और आखिरी दिन है। सचिन पायलट ने कहा कि मैं भ्रष्टाचार के ख़िलाफ यात्रा कर रहा हूं इसमें कोई विरोधाभास नहीं है। मैंने कभी किसी की बुराई नहीं की, किसी पर आरोप नहीं लगाया, मेरी किसी से कभी अनबन नहीं हुई, मैं वही बात कह रहा हूं जो कांग्रेस के नेताओं सहित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कही थी और वह है कि सरकार भ्रष्टाचार के ख़िलाफ जांच करेगी।
Rajasthan | "State govt must take action against corruption, we still have 6-month time," says Congress leader Sachin Pilot
On unity in Rajasthan Congress in view of upcoming state polls, Sachin Pilot says, "Neither I hurl allegations at anyone nor do I have any rift with anyone… pic.twitter.com/C7dt8pTqmF
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 15, 2023
जयंत पाटिल को ईडी ने भेजा एक और समन
मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष और विधायक जयंत पाटिल को कथित आईएल एंड एफएस घोटाले के संबंध में 22 मई को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए दूसरा समन भेजा है।
#UPDATE | Enforcement Directorate sends second summon to Maharashtra NCP president & MLA Jayant Patil, asking him to appear before the agency on May 22, in connection with the alleged IL&FS scam https://t.co/35JHEubWB5
— ANI (@ANI) May 15, 2023
कर्नाटक: सुरजेवाला बोले- जल्द होगी कांग्रेस विधायक दल के नेता की घोषणा
बेंगलुरु: कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक की सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है। प्रेक्षकों ने सभी विधायकों से अलग से मुलाकात कर अपने विचार दर्ज किए हैं। अब वे कांग्रेस नेतृत्व को अपनी रिपोर्ट देंगे और उसके बाद हम कांग्रेस विधायक दल के अगले नेता की घोषणा करेंगे।
#WATCH कांग्रेस विधायक दल की बैठक की सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है। प्रेक्षकों ने सभी विधायकों से अलग से मुलाकात कर अपने विचार दर्ज किए हैं। अब वे कांग्रेस नेतृत्व को अपनी रिपोर्ट देंगे और उसके बाद हम कांग्रेस विधायक दल के अगले नेता की घोषणा करेंगे: कांग्रेस नेता रणदीप सिंह… pic.twitter.com/h4fTZa8n7Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2023
तमिलनाडु में नकली शराब पीने से 8 लोगों की मौत, 3 का इलाज जारी
तमिलनाडु के विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू ज़िलों में नकली शराब की दो घटनाएं सामने आई हैं। उत्तरी क्षेत्र के आईजी एन कन्नन ने बताया कि विल्लुपुरम ज़िले में 6 लोगों को उल्टी, आंखों में जलन और चक्कर आने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से 4 की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। 2 का इलाज जारी है। घटना के संबंध में एक आरोपी अमरन को गिरफ्तार किया गया और नकली शराब जब्त की गई है।
उन्होंने बताया कि चेंगलपट्टू ज़िले के मामले में 5 लोग अस्पताल में भर्ती थे। इनमें से 4 की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। चेंगलपट्टू ज़िले की घटना के सिलसिले में आरोपी अम्मावसाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों ही घटनाओं में कुछ आरोपी फरार हैं, उनको पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। दोनों ही मामलों में उद्योगों में प्रयोग करने योग्य जहरीली शराब का इस्तेमाल किया गया है। नकली शराब के मामले में अपना कार्य नहीं करने के कारण दोनों जिलों से 3 इंस्पेक्टर और 4 सब इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया है।
चेंगलपट्टू ज़िले के मामले में 5 लोग अस्पताल में भर्ती थे। इनमें से 4 की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। चेंगलपट्टू ज़िले की घटना के सिलसिले में आरोपी अम्मावसाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों ही घटनाओं में कुछ आरोपी फरार हैं, उनको पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। दोनों…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2023
महाराष्ट्र: शरद पवार बोले- कर्नाटक ने विपक्ष को राह दिखाई है
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार ने कहा है कि हमें कर्नाटक से एक संदेश मिला है। राज्य ने विपक्ष को राह दिखाई है। अगर कर्नाटक में कांग्रेस जैसी एक पार्टी बीजेपी के खिलाफ अपनी शक्ति दिखा सकती है तो अन्य राज्यों में समान विचारधारा वाली पार्टियों को एक साथ आना चाहिए और बीजेपी को हराना चाहिए।
Maharashtra | We have got a message from Karnataka. The state has shown a path to the opposition. If a single party like Congress in Karnataka can show their power against BJP then in other states like-minded parties should come together and defeat BJP: NCP chief Sharad Pawar… pic.twitter.com/40YtF40nrp
— ANI (@ANI) May 14, 2023
ओडिशा एसटीएफ ने ओटीपी शेयरिंग घोटाले में 3 लोगों को किया गिरफ्तार
भुवनेश्वर: एसटीएफ ओडिशा ने पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स के साथ ओटीपी शेयरिंग घोटाले के सिलसिले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। आर्थिक अपराध शाखा और विशेष कार्य बल के आईजी जय नारायण पंकज ने बताया कि STF ओडिशा को ख़बर मिली थी कि कुछ लोग पहले से सक्रिय सिम में OTP जेनरेट करके साइबर क्रिमिनल को बेचते थे, साथ ही ये OTP पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव एजेंट को शेयर करते थे। मामले में 3 लोगों को पकड़ा गया है। ये लोग जिन्हें OTP बेचते थे वे व्हाट्सएप, टेलीग्राम व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारतीय पहचान बनाकर अकाउंट बनाते थे। अब तक 50-60 सिम सीज़ की गई है, ऐसे 1000 से अधिक सिम भी हो सकते हैं। हम आगे की जांच कर रहे हैं।
#WATCH | STF Odisha has arrested 3 people in connection with the OTP sharing scam with Pakistani Intelligence Operatives. These people, to whom OTP was sold, used to create accounts on social media platforms with Indian identities. So far 50-60 SIMs have been seized, there can be… pic.twitter.com/FTQdsE4JfO
— ANI (@ANI) May 14, 2023
हरियाणा: अनिल विज बोले- 2024 में एक बार फिर नरेंद्र मोदी पीएम बनेंगे
हिसार: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि चुनावों में हार-जीत (कर्नाटक चुनाव) आम बात है, चलती रहती है। बीजेपी भारी मतों से 2024 का चुनाव जीतेगी और नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बनेंगे। देश की राजनीति की दशा और दिशा बदलनी है। आज जनता विकास चाहती है और पीएम मोदी ने कर दिखाया है। देश के हर प्रांत में लोकसभा चुनाव भाजपा जीतेगी।
Hisar | Victory and defeat (Karnataka elections) in elections are common, they keep going. BJP will win the 2024 elections with huge votes, and Narendra Modi will again become the PM. The condition and direction of the country's politics have to be changed. Today the public wants… pic.twitter.com/8yAVMZzviS
— ANI (@ANI) May 15, 2023
पश्चिम बंगाल: रेल मंत्रालय ने शुरू की ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ योजना
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कई रेलवे स्टेशनों पर रेल मंत्रालय ने वन स्टेशन वन प्रोडक्ट (OSOP) योजना शुरू की है। ईस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने कहा कि हमने पूर्व रेलवे में ऐसे कई स्टॉल लगाए हैं जिनमें हम स्थानीय हस्तशिल्प को बढ़ावा दे रहे हैं। हमने तय किया है कि इस साल हम और भी कई स्टेशनों पर ऐसे कार्यक्रम करेंगे।