Today’s Latest News, 11 May 2023: देश, दुनिया और राज्यों की लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट अपडेट, लाइव न्यूज, टॉप हेडलाइंस, ब्रेकिंग बिजनेस न्यूज की ताजा खबरों के लिए hindi.news24online.com के साथ बने रहें।
Today’s Latest News, 11 May 2023, Updates…
शरद पवार से मिले नीतीश कुमार, बोले- राष्ट्रहित में करेंगे साथ काम
मुंबई: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए देशभर के विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को मुंबई पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार से भी मिले। दोनों नेताओं ने विपक्षी दलों को राष्ट्र हित में एक साथ काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
#WATCH देश में बीजेपी जो कर रही है वो देश के हित में नहीं है इसलिए हम चाहते हैं कि सभी विपक्षी दल एक साथ हो इसके लिए हमने आज बातचीत की और सभी दलों से भी बातचीत हुई है, सबकी सहमति हो रही है। हम सब एक साथ बैठकर निर्णय लेंगे। आज बहुत अच्छी चर्चा हुई और अब देश के हित में सब कुछ होने… pic.twitter.com/EcudhE8UXs
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2023
अरविंद केजरीवाल बोले- बहुत बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होगा
Delhi News: सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ ने गुरुवार को दिल्ली में अफसरों की ट्रांसफर और पोस्टिंग का अधिकार केजरीवाल सरकार को दे दिया है। इस फैसले का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वागत किया है। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिनों में बहुत बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होगा। कुछ अधिकारी ऐसे हैं जिन्होंने पिछले डेढ़ साल में जनता के काम रोके, ऐसे कर्मचारियों को चिह्नित किया जाएगा और उन्हें अपने कर्मों का फल भुगतना पड़ेगा।
कुछ दिनों में बहुत बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होगा। कुछ अधिकारी ऐसे हैं जिन्होंने पिछले डेढ़ साल में जनता के काम रोके, ऐसे कर्मचारियों को चिह्नित किया जाएगा और उन्हें अपने कर्मों का फल भुगतना पड़ेगा: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल, दिल्ली pic.twitter.com/0BVVdvyc3R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2023
फडणवीस बोले- सुप्रीम कोर्ट ने महा विकास अघाड़ी के मंसूबों पर पानी फेर दिया
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कहा है कि उद्धव ठाकरे को दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनाया जा सकता है। सदस्यता निरस्त किए जाने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि स्पीकर के पास अधिकार है कि वे फैसला लें।
फडणवीस ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ने महा विकास अघाड़ी के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। महा विकास अघाड़ी की साजिश नाकाम हो गई है…सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार पूरी तरह संवैधानिक है। उन्होंने कहा कि जो लोग सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर अटकले लगाते हुए कहते थे कि हमारी सरकार जाएगी आज उन्हें जवाब मिल गया है।
Today, Maha Vikas Aghadi's (MVA) conspiracy has been defeated. Now, no one should doubt that the Maharashtra government is completely legal: Maharashtra Deputy CM & BJP leader Devendra Fadnavis https://t.co/9Wyz3Iacyr
— ANI (@ANI) May 11, 2023
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उद्धव बोले- कोश्यारी का फैसला गलत था
उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि तत्कालीन महाराष्ट्र के राज्यपाल बीएस कोश्यारी का फ्लोर टेस्ट का फैसला गलत था और कोर्ट उनकी सरकार को बहाल नहीं कर सकता क्योंकि उन्होंने इस्तीफा दे दिया था और फ्लोर टेस्ट का सामना नहीं किया था। ठाकरे ने कहा कि अगर इस मुख्यमंत्री (शिंदे) और उपमुख्यमंत्री (देवेंद्र फडणवीस) में जरा भी नैतिकता होगी तो इस्तीफा देना चाहिए जैसे मैंने इस्तीफा दिया था।
#WATCH | Uddhav Thackeray speaks on the Supreme Court decision stating that then Maharashtra Governor BS Koshyari's decision for the Floor test was wrong and that the court cannot restore his government as he had resigned and had not faced the Floor test pic.twitter.com/Jl7KqvqYsW
— ANI (@ANI) May 11, 2023
अशोक गहलोत बोले- भाजपा और आरएसएस फासीवादी हैं
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महाराष्ट्र राजनीतिक पंक्ति पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि बीजेपी और आरएसएस फासीवादी हैं। भाजपा और आरएसएस को सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक में सरकार गिराई। हमारी (राजस्थान) सरकार बची नहीं तो हमारे साथ भी यही स्थिति होती। लोगों को इन लोगों से खुद को बचाना चाहिए।
#WATCH | Jaipur: …"BJP & RSS are fascists, they don't care what the Supreme Court verdict is. They toppled the govt in MP, Maharashtra & Karnataka, our (Rajasthan) govt survived otherwise, same situation would have happened to us…people should save themselves from these… pic.twitter.com/vXe9cezSzf
— ANI (@ANI) May 11, 2023
तेलंगाना: रिजल्ट से निराश 6 छात्रों ने की आत्महत्या
इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम आने के बाद पूरे तेलंगाना में 6 छात्रों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि छात्र अपने परीक्षा परिणामों से कथित रूप से निराश थे। तेलंगाना पुलिस के मुताबिक, आगे की जांच पड़ताल जारी है।
6 students die by suicide across Telangana after the result of the intermediate exam came out. The students were allegedly disappointed with their exam results and took the extreme step: Telangana Police
— ANI (@ANI) May 11, 2023
पंजाब: नंगल में स्कूल के पास गैस रिसाव, छात्रों और शिक्षकों की तबीयत बिगड़ी
पंजाब: नंगल के सैंट सोल्जर स्कूल के पास गैस रिसाव से छात्रों और शिक्षकों की तबीयत बिगड़ने की सूचना है। बताया जा रहा है कि छात्रों और शिक्षकों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिप्टी कमिश्नर प्रीति यादव ने बताया कि बच्चों के माता-पिता से भी बात की है। हमने बच्चों से और डॉक्टरों से बात की है। हमारी टीम घटनास्थल पर पहुंच रही है। जिसकी गलती पाई जाएगी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हम स्थिति का बारिकी से जायजा ले रहे हैं।
पंजाब: कथित तौर पर गैस रिसाव के कारण नंगल के सैंट सोल्जर स्कूल के छात्रों और शिक्षकों की तबीयत बिगड़ी। उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बच्चों के माता-पिता से भी बात की है। हमने बच्चों से और डॉक्टरों से बात की है। हमारी टीम घटनास्थल पर पहुंच रही है। जिसकी गलती पाई… pic.twitter.com/8aXKvAfJpO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2023
दिल्ली: पीएम मोदी ने वैज्ञानिक परियोजनाओं की आधारशिला रखी
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर कई वैज्ञानिक परियोजनाओं की आधारशिला रखी और स्मारक डाक टिकट व सिक्का भी जारी किया।
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर कई वैज्ञानिक परियोजनाओं की आधारशिला रखी और स्मारक डाक टिकट व सिक्का भी जारी किया। pic.twitter.com/QoDZTmd2SH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2023
EPW ने अशनीर ग्रोवर और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने 10 मई को BharatPe के पूर्व प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर, उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर समेत अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, मामला 81 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है। अशनीर और उनकी पत्नी के अलावा दीपक गुप्ता, सुरेश जैन और श्वेतांक जैन के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है।
Economic Offences Wing on 10th May registered an FIR against former BharatPe managing director Ashneer Grover, his wife Madhuri Jain Grover, and family members, including Deepak Gupta, Suresh Jain, and Shwetank Jain for Rs 81 crore alleged fraud
— ANI (@ANI) May 11, 2023
पीएम मोदी शुक्रवार को जाएंगे गुजरात, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुजरात दौरे पर जाएंगे। वे वहां करीब 4400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी गिफ्ट सिटी का दौरा करेंगे और चल रही विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा करेंगे। साथ ही गांधीनगर में अखिल भारतीय शिक्षा संघ अधिवेशन में भी भाग लेंगे।
PM Modi will visit Gujarat on 12th May to inaugurate and lay the foundation stone of projects worth around Rs 4400 crores. He will visit GIFT city and review the status of various ongoing projects and also participate in Akhil Bhartiya Shiksha Sangh Adhiveshan in Gandhinagar:… pic.twitter.com/Hj8L5xRaRQ
— ANI (@ANI) May 11, 2023
बृजभूषण पर आरोप लगने वाली नाबालिग ने दर्ज कराए बयान
WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज़ कराया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि नाबालिग का बयान सीआरपीसी 164 के तहत दर्ज़ कराया गया है।
Minor female wrestler, who has made sexual harassment allegations against WFI chief Brijbhushan Singh, has recorded statement before the magistrate. Statement recorded under CrPC 164: Delhi Police
— ANI (@ANI) May 11, 2023
गुरुग्राम में तेज रफ्तार Porsche हादसे की शिकार, लगी आग
गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर आज तड़के एक तेज रफ्तार लग्जरी कार हादसे की शिकार हो गई। कार के पेड़ से टकराने के बाद उसमें आग लग गई। हादसे में कार बुरी तरह जल गई। बताया जा रहा है कि पेड़ से टकराने से पहले कार डिवाइडर से भी टकरा गई। उधर, हादसे के बाद कार चला रहा शख्स मौके से फरार हो गया, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
Gurugram | A speeding luxury car caught fire & burned to ashes after hitting a tree at Golf Course road, in the early morning hours today. The car also collided with a divider before hitting a tree. The driver fled the spot, no one was injured in the incident pic.twitter.com/FG1ACXbdmB
— ANI (@ANI) May 11, 2023
जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष आज भाजपा में हो सकते हैं शामिल
पूर्व केंद्रीय मंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष आरसीपी सिंह के आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की संभावना है। 62 साल के आरसीपी सिंह मूल रूप से नालंदा के रहने वाले हैं। आरसीपी सिंह कुर्मी जाति से हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी नालंदा से हैं। दोनों नेताओं के बीच 24 साल पुरानी दोस्ती एक साल पहले टूट गई थी। आरसीपी सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं। राजनीति में आने से पहले वो उत्तर प्रदेश काडर के पूर्व आईएएस अधिकारी रह चुके हैं।
Former Union minister and former Janata Dal (United) president RCP Singh is likely to join Bharatiya Janata Party in Delhi today.
(file photo) pic.twitter.com/oIVYupNpMG
— ANI (@ANI) May 11, 2023
कर्नाटक चुनाव: सीएम बोम्मई ने जताया जीत का भरोसा
कर्नाटक: मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक में जीत का भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि पिछली बार एग्जिट पोल बीजेपी के लिए केवल 80 सीटों और कांग्रेस के लिए 107 सीटों की भविष्यवाणी की गई थी, लेकिन यह उल्टा हो गया था। इस बार भी हमें अपनी जमीनी रिपोर्ट पर भरोसा है और हम आरामदायक बहुमत के साथ वापस सत्ता में लौटेंगे।
#WATCH| Hubballi, Karnataka:…"Last time, they (exit polls) predicted only 80 seats for BJP & 107 for Congress but it came reverse…we're confident with our ground reports and we will come with comfortable majority": CM Basavaraj Bommai#KarnatakaElections2023 pic.twitter.com/zG5ptqAjrg
— ANI (@ANI) May 11, 2023
असम: ट्रक से 2 करोड़ की खांसी की दवा जब्त, तीन गिरफ्तार
असम: असम पुलिस ने त्रिपुरा सीमा के पास करीमगंज जिले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक ट्रक से लगभग 2 करोड़ रुपये मूल्य की 33,000 बोतल खांसी की दवाई जब्त की है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
Assam | Police have seized 33,000 bottles of cough syrup worth around Rs 2 crores from a truck in Karimganj district along the Tripura border; three persons apprehended pic.twitter.com/OTZTHDqqD4
— ANI (@ANI) May 11, 2023
अमृतसर विस्फोट की साजिश का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार
अमृतसर विस्फोट की साजिश रचने वाले पांच साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। धमाके के पीछे का मकसद शांति भंग करना था। ब्लास्ट में पटाखों में इस्तेमाल विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगी।
Five conspirators who allegedly planned the Amritsar blast have been nabbed. The motive behind the blast was to disturb peace. Explosives used in firecrackers were applied in the blast. Police to hold a press conference shortly: Punjab police sources pic.twitter.com/FoY7cU4RRj
— ANI (@ANI) May 11, 2023
डीजीपी पंजाब पुलिस गौरव यादव ने बताया कि अमृतसर में कम तीव्रता वाले विस्फोट के मामले सुलझाए गए; 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।
यूपी नगर निकाय चुनाव 2023: अंतिम चरण का मतदान जारी
यूपी नगरपालिका चुनाव 2023: उत्तर प्रदेश में मेरठ, गाजियाबाद, शाहजहाँपुर, बरेली, अलीगढ़, कानपुर और अयोध्या सहित 38 जिलों में शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के अंतिम चरण का मतदान गुरुवार सुबह शुरू हुआ। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। पहले चरण का मतदान 4 मई को हुआ था। दोनों चरणों की मतगणना 13 मई को होगी।
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं। तस्वीरें अयोध्या के एक मतदान केंद्र से हैं। pic.twitter.com/LNFLQd32U7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2023
जालौन में कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या, आरोपियों की तलाश जारी
उत्तर प्रदेश: जालौन जिले में थाना उरई क्षेत्र में एक कांस्टेबल वेद सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जालौन के एसपी इराज राज ने बताया कि कुछ युवकों का उन्होंने पीछा करने का प्रयास किया था। इस दौरान अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। मामले आगे की कार्यवाई जारी है।
थाना उरई क्षेत्र में हमारे एक कांस्टेबल श्री वेद सिंह को गोली मारी गई है जिससे उनकी मृत्यु हो गई है। कुछ युवकों का उन्होंने पीछा करने का प्रयास किया इस दौरान गोली चलाई गई और वेद जी के सिर में गोली लगी। मामले आगे की कार्यवाई जारी है: इराज राजा, पुलिस अधीक्षक जालौन, उत्तर… pic.twitter.com/aRNCjmRTOe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2023
पश्चिम बंगाल: वर्धमान-बंडेल लोकल ट्रेन पटरी से उतरी, जांच जारी
पश्चिम बंगाल: बर्धमान-बंडेल लोकल ट्रेन कल रात करीब 9.20 बजे शक्तिगढ़ रेलवे स्टेशन, बर्धमान के पास पटरी से उतर गई। संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे। विवरण की प्रतीक्षा है।
West Bengal | Bardhaman-Bandel local train derailed yesterday at around 9.20 pm near Saktigarh Railway Station, Bardhaman. Concerned officials rushed to the spot. Details awaited. pic.twitter.com/13788djN2y
— ANI (@ANI) May 11, 2023
पंजाब: गोल्डन टेंपल से कुछ दूरी पर धमाके जैसी आवाज, जांच पड़ताल जारी
पंजाब: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से कुछ दूरी पर बुधवार रात धमाके जैसी भारी आवाज सुनाई दी। मौके पर पंजाब पुलिस और पंजाब पुलिस की फॉरेंसिक टीम मौजूद है। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने कहा, “हम जांच कर रहे हैं, यहां पर एक धमाके जैसी भारी आवाज़ सुनाई दी है। जांच के बाद हम इसकी जांनकारी देंगे।”
#WATCH पंजाब: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से कुछ दूरी पर धमाके जैसी भारी आवाज सुनाई दी। मौके पर पंजाब पुलिस और पंजाब पुलिस की फॉरेंसिक टीम मौजूद है।
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/GGQ6BwdyRm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2023
USA: इमरान खान की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ समर्थकों का दूतावास के बाहर प्रदर्शन
USA: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ इमरान खान के समर्थकों ने वाशिंगटन डीसी में पाकिस्तान दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। USA में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ(PTI) के पूर्व अध्यक्ष जॉनी बशीर हमारे नेता इमरान खान को गिरफ़्तार किया गया है, बिना किसी वॉरंट और चार्ज के उन्हें गिरफ़्तार किया गया। हम वैश्विक समुदाय और नेता से जो यह देख रहे हैं उन्हें कहना चाहते हैं इस मानवाधिकार उल्लंघन के ख़िलाफ आवाज़ उठाएं और इस मुद्दें को देखें। हम पाकिस्तान में सिविल वॉर नहीं चाहते हैं।
हमारे नेता इमरा खान को गिरफ़्तार किया गया है, बिना किसी वॉरंट और चार्ज के उन्हें गिरफ़्तार किया गया। हम वैश्विक समुदाय और नेता से जो यह देख रहे हैं उन्हें कहना चाहते हैं इस मानवाधिकार उल्लंघन के ख़िलाफ आवाज़ उठाएं और इस मुद्दें को देखें। हम पाकिस्तान में सिविल वॉर नहीं चाहते हैं:… pic.twitter.com/VCVy9BYwN0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2023
पाकिस्तान: विरोध प्रदर्शन कर रहे फवाद चौधरी गिरफ्तार
इमरान खान के गिरफ़्तारी के ख़िलाफ पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट परिसर के बाहर प्रदर्शन कर रहे पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फवाद चौधरी को गिरफ़्तार किया गया है।