Today’s Latest News, 10 April 2023: देश, दुनिया और राज्यों की लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट अपडेट, लाइव न्यूज, टॉप हेडलाइंस, ब्रेकिंग बिजनेस न्यूज की ताजा खबरों के लिए hindi.news24online.com के साथ बन रहें।
Today’s Latest News, 10 April 2023, Updates…
आम आदमी पार्टी को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा, तृणमूल और CPI को बड़ा झटका
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इलेक्शन कमीशन ने बड़ा झटका दिया है। इलेक्शन कमीशन ने तृणमूल कांग्रेस और सीपीआई पार्टी से राष्ट्रीय दर्जा छीन लिया है। वहीं आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया है।
Election Commission withdraws national party status of Trinamool Congress, CPI
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) April 10, 2023
बिहार के शिक्षा मंत्री का ऐलान- टीचर को मिलेगा राज्यकर्मी का दर्जा
बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि अब शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा, आकर्षक वेतन के साथ सभी सुविधाएं दी जाएंगी। जो नियोजित शिक्षक हैं उन्हें BPSC के माध्यम से एक परीक्षा पास करनी होगी फिर वे भी नियमित शिक्षक बन जाएंगे। सवा दो लाख के आसपास अभी शिक्षकों की भर्ती होगी और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तीसरे और चौथे श्रेणी में 40-50 हज़ार बहाली होगी।
अब शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा, आकर्षक वेतन के साथ सभी सुविधाएं दी जाएंगी। जो नियोजित शिक्षक हैं उन्हें BPSC के माध्यम से एक परीक्षा पास करनी होगी फिर वे भी नियमित शिक्षक बन जाएंगे। सवा दो लाख के आसपास अभी शिक्षकों की भर्ती होगी और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में… pic.twitter.com/HyeALHMEgi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2023
श्रद्धा मर्डर केस: पिता विकास वॉकर बोले- जांच में कई खामियां
नई दिल्ली: दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस में पिता विकास वॉकर ने जांच पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोमवार को कहा कि आरोपी आफताब पूनावाला को फांसी की सजा होनी चाहिए। उसने पूरी प्लानिंग के साथ बेटी को मारा है। जांच और कार्यवाही में खामियां हैं, जिसके कारण मामले में देरी हो रही है। मैंने अपने वकील से मामले में फास्ट ट्रैक कार्यवाही के लिए अपील करने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा कि आफताब के माता-पिता का कुछ पता नहीं चल रहा है। उन्हें कहीं छिपा दिया गया है। विकास वॉकर ने कहा कि मैं अपनी बेटी का अंतिम संस्कार करना चाहता हूं। मुझे उसके शरीर के अंगों को दिए जाने की अपील की है।
#WATCH | His (Aftab) parents are yet not highlighted. I think they have been hidden somewhere. Where are they? I appeal to highlight them…We want to perform her (Shraddha) last rituals & I have appealed for her body parts: Vikas Walker, father of Shraddha Walker pic.twitter.com/8PPkONzVa2
— ANI (@ANI) April 10, 2023
यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमीन झापरोवा ने कहा- भारत दुनिया का विश्वगुरु
नई दिल्ली: यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमीन झापरोवा भारत के चार दिवसीय दौरे पर हैं। सोमवार को उन्होंने दिल्ली में विदेश मंत्रालय के सचिव संजय वर्मा से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के देश के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने पर जोर दिया गया।
इससे पहले पत्रकारों से बातचीत में एमीन ने कहा कि मुझे लगता है कि एक वैश्विक खिलाड़ी के रूप में भारत वास्तव में दुनिया का विश्वगुरु है और मूल्यों और न्याय के लिए लड़ते हुए हमने यूक्रेन में यही महसूस किया है। उन्होंने यह भी बताया कि मेरे राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की पीएम मोदी से बात हुई तो वे उन्हें जरूर यूक्रेन आने का न्योता देंगे।
Ukraine's Deputy Foreign Minister Emine Dzhaparova meets Sanjay Verma, Secretary-West at the Ministry of External Affairs in Delhi pic.twitter.com/UKrXzTGsYl
— ANI (@ANI) April 10, 2023
इंडियन एयरफोर्स में भर्ती से जुड़ी याचिका पर 17 अप्रैल को सुनवाई
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सशस्त्र बलों में प्रवेश के लिए सरकार की अग्निपथ योजना को बरकरार रखने वाले दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने से संबंधित दो याचिकाओं को खारिज कर दिया और योजना की वैधता की पुष्टि की।
अग्निपथ योजना शुरू होने से पहले भारतीय वायुसेना में भर्ती से जुड़ी एक और याचिका पर सुनवाई के लिए कोर्ट ने 17 अप्रैल की तारीख तय की है।
Supreme Court rejects two pleas pertaining to challenging Delhi High Court order upholding govt's Agnipath scheme for entry into Armed Forces and affirms the validity of the scheme.
Court lists for April 17 to hear another plea related to recruitment in IAF prior to the…
— ANI (@ANI) April 10, 2023
एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री का हंगामा, मामला दर्ज
नई दिल्ली: एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-111 में एक यात्री के हंगामे के बाद टेकऑफ के तुरंत बाद प्लाइट को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। कहा गया कि फ्लाइट में क्रू मेंबर्स की ओर से मौखिक और लिखित चेतावनियों के बावजूद यात्री का हंगामा जारी रहा और उसने क्रू मेंबर के दो सदस्यों को शारीरिक नुकसान भी पहुंचाना चाहा जिसके बाद यात्री को पकड़कर सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की है।
और पढ़िए – Corona In India: कोरोना के नए मामलों के बीच देशभर में दो दिवसीय मॉक ड्रिल, जानें 24 घंटे में कितने केस
"Air India flight AI 111 scheduled to operate Delhi-London today returned to Delhi shortly after departure due to the serious unruly behaviour of a passenger on board. Not heeding to verbal and written warnings, the passenger continued with unruly behaviour including causing… pic.twitter.com/Lo9GXTlAlH
— ANI (@ANI) April 10, 2023
झारखंड: जमशेदपुर हिंसा मामले में अब तक 50 से ज्यादा गिरफ्तार
जमशेदपुर: झारखंड के जमशेपुर कदमा में हुए हिंसा मामले में अब तक 50 से ज्यादा बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। पूर्वी जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार ने रविवार को हुए पथराव और आगजनी की घटना को लेकर कहा कि पुलिस बल और निगरानी दल ड्रोन को तैनात किया गया है। घटना में संलिप्त पाए जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
#WATCH | Over 50 miscreants arrested till now. Police force & surveillance teams with drones deployed. Action will be taken against those found involved in this.: Prabhat Kumar, SSP, East Singhbhum (Jamshedpur), Jharkhand on yesterday's incident of stone-pelting and arson pic.twitter.com/HzfXUaMeKT
— ANI (@ANI) April 10, 2023
आंध्र प्रदेश में 1784.5 किलोग्राम सोना जब्त
आंध्र प्रदेश: काकीनाडा सीमा शुल्क विभाग ने 1.07 करोड़ रुपये मूल्य का 1784.5 ग्राम सोना जब्त किया है। सीमा शुल्क अधिकारियों ने 8 अप्रैल को एलुरु के पास कलापर्रू टोल प्लाजा पर चेन्नई से तनुकु की एक निजी बस में यात्रा कर रहे तस्करी के सोने के एक वाहक को पकड़ा। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया और आगे की जांच जारी है।
Andhra Pradesh | Kakinada Customs Division has seized 1784.5 grams of gold worth Rs 1.07 crores. Customs officials intercepted a carrier of smuggled gold who was travelling in a private bus from Chennai to Tanuku at Kalaparru Toll Plaza, near Eluru on April 8. One accused was… pic.twitter.com/qDzzH7j0zu
— ANI (@ANI) April 10, 2023
पंजाब के DGP गौरव यादव बोले- ISI के नापाक इरादों को कामयाब नहीं होने देंगे
पंजाब: अमृतसर के गोल्डन टेम्पल पहुंचने पर पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि आज मैं दरबार साहिब माथा टेककर पंजाब में अमन और शांति के लिए प्रार्थना करने आया हूं। पाकिस्तान की ISI के नापाक इरादों को कामयाब नहीं होने देंगे। पंजाबी विकास और शांति चाहते हैं…जो भी शख्स(अमृतपाल सिंह) वांछित है उसे हम पकड़ेंगे।
"पंजाबी शांति चाहते हैं, हम पाकिस्तान की ISI के इरादों को सफल नहीं होने देंगे"
◆ पंजाब के DGP गौरव यादव का बयान
#Punjab | Punjab | @DGPPunjabPolice pic.twitter.com/YMMfTu7q9h— News24 (@news24tvchannel) April 10, 2023
दिल्ली के गोलकपुरी में सीनियर सिटीजन दंपति की हत्या
दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में एक वरिष्ठ नागरिक दंपति की हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी पुलिस को आज मिली। मृतक बुजुर्ग व्यक्ति एक सरकारी स्कूल से वाइस प्रिंसिपल के पद से सेवानिवृत्त हुआ था और अपनी पत्नी के साथ रह रहा था। जांच चल रही है।
Delhi | A senior citizen couple was murdered in Gokulpuri area of North East Delhi. Police got information about the incident today. The deceased elderly person had retired from a govt school as Vice Principal & was living with his wife. Investigation underway: Delhi Police
— ANI (@ANI) April 10, 2023
पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप पर BRS नेता पार्टी से निलंबित
हैदराबाद: भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के राष्ट्रीय प्रमुख के चंद्रशेखर राव के आदेश के अनुसार, पूर्व मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव और पूर्व सांसद पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।
Hyderabad, Telangana | As per orders of BRS National Chief K.Chandrashekar Rao, former Minister Jupalli Krishna Rao & former MP Ponguleti Srinivasa Reddy are suspended from the party for engaging in anti-party activities: Bharat Rashtra Samithi (BRS)
— ANI (@ANI) April 10, 2023
11 अप्रैल को वायनाड में रोड शो करेंगे राहुल गांधी
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सांसद के रूप में अपनी अयोग्यता के बाद पहली बार 11 अप्रैल को केरल में अपने पूर्व निर्वाचन क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे और रोड शो करेंगे।
Congress leader Rahul Gandhi to visit his former constituency Wayanad in Kerala on 11th April, the first time after his disqualification as MP.
During his visit, he will address a public rally and hold a roadshow.
(file photo) pic.twitter.com/2MdkI3Fdrp
— ANI (@ANI) April 10, 2023
पीएम मोदी को फिर मिला शरद पवार का साथ
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को एक बार फिर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार का साथ मिला है।शरद पवार ने कहा है कि जब हम बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और महंगाई का सामना कर रहे हैं तो क्या देश में किसी की शैक्षणिक डिग्री राजनीतिक मुद्दा होनी चाहिए? आज धर्म और जाति के नाम पर लोगों में भेद पैदा किया जा रहा है। महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश से फसलें बर्बाद हो गई हैं। इन मुद्दों पर चर्चा जरूरी है।
Should anyone's educational degree be a political issue in the country when we are facing unemployment, law & order and inflation? Today, differences are being created among people in the name of religion and caste. Crops have been destroyed due to unseasonal rains in… pic.twitter.com/LLClj6rPSh
— ANI (@ANI) April 10, 2023
छत्तीसगढ़ में मॉब लिंचिंग के विरोध में विहिप और बजरंग दल का बंद आज
छत्तीसगढ़: बेमेतरा में भीड़ द्वारा एक युवक की हत्या के विरोध में विहिप कार्यकर्ताओं ने आज रायपुर में रैली कर लोगों से अपने व्यवसाय बंद रखने का आग्रह किया। उधर, रायपुर एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने कहा कि विहिप और बजरंग दल द्वारा बुलाए गए बंद के मद्देनजर 400 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखी जा रही है. हमें सूचना मिली है कि वे 3-4 स्थानों पर चक्का जाम करने की योजना बना रहे हैं, हम उन्हें जल्द से जल्द तितर-बितर करने का प्रयास करेंगे।
#WATCH | VHP workers rally in Raipur urging people to keep their businesses closed today to support bandh called over the killing of a youth by mob in Bemetara of Chhattisgarh pic.twitter.com/FQhxlITOJa
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 10, 2023
झारखंड: जमशेदपुर के कदमा में सुरक्षाबलों का फ्लैग मार्च
झारखंड में पत्थरबाजी और आगजनी की घटना के बाद जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया। क्षेत्र में धारा 144 सीआरपीसी लागू है और मोबाइल इंटरनेट पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
#WATCH | Security forces conduct flag march in Jamshedpur's Kadma police station area following an incident of stone pelting and arson, in Jharkhand
Section 144 CrPc is enforced in the area and mobile internet is temporarily banned. pic.twitter.com/NhPnWtkQhR
— ANI (@ANI) April 10, 2023
अमित शाह का अरुणाचल दौरा आज, किबिथू में कार्यक्रम में होंगे शामिल
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज अरुणाचल प्रदेश का दौरा करेंगे, जहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और किबिथू में आईटीबीपी कर्मियों के साथ बातचीत करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती गांव किबिथू में ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ का शुभारंभ करेंगे। भारत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 से 2025-26 के लिए विशेष रूप से सड़क संपर्क के लिए 2,500 करोड़ रुपये सहित 4,800 करोड़ रुपये के केंद्रीय घटकों के साथ ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ को मंजूरी दी है।
Union Home Minister and Minister of Cooperation Amit Shah to visit Arunachal Pradesh today where he will be attending various events and will be interacting with ITBP personnel in Kibithoo.
(File Pic) pic.twitter.com/wM2IP0larl
— ANI (@ANI) April 10, 2023
हिमाचल के बंजार इलाके में लगी आग, कई दुकानें जलकर खाक
हिमाचल प्रदेश: कुल्लू जिले के बंजार इलाके में आज तड़के लगी आग में कई दुकानें और घर जलकर खाक हो गए। आग पर काबू पा लिया गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी।
और पढ़िए – Chhattisgarh Bandh: बेमेतरा में युवक की हत्या के बाद VHP का आज राज्यव्यापी बंद, सीएम बघेल बोले- प्रशासन की स्थिति पर पूरी नजर
#WATCH | Himachal Pradesh: Several shops & houses were gutted in a fire that broke out in Banjar area in Kullu district during the early hours today. Fire was brought under control. No casualties were reported. pic.twitter.com/GlTl57HI3u
— ANI (@ANI) April 10, 2023
महाराष्ट्र के अकोला में टीन शेड पर पेड़ गिरने से 7 लोगों की मौत
महाराष्ट्र | कल शाम बारिश के कारण अकोला जिले के पारस गांव में टीन के शेड पर एक पुराना पेड़ गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30-40 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया: नीमा अरोड़ा, कलेक्टर, अकोला