Today Weather Update India: भारत में अमूमन नवबंर के महीने में ठंठ का अहसास होने लगता है। हालांकि, मौसम में प्राकृतिक और अप्राकृतिक बदलाव होने के चलते इस महीने सर्दी का असर कम महसूस हो रहा है। दिल्ली और बिहार में बढ़ते प्रदूषण के चलते दिन में ठंठ न के बराबर देखने को मिल रही है और रात में तापमान मामूली कम होने के चलते थोड़ी बहुत ठंठ महसूस की जा रही है। वहीं, मध्य प्रदेश, यूपी और बंगाल की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार, यहां पर भी तापमान बढ़ा हुआ है और दिन में धूप देखने को मिल रही है। बहरहाल, बंगाल और बिहार के कई जिलों में आज से बारिश होने के अनुमान हैं।
दिल्ली और यूपी में रात में की जा रही हल्की ठंठ महसूस
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि भारत के उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर बाकी हिस्सों में नवंबर में अधिकांश राज्यों में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। साथ ही कहा था कि उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में रात अधिक गर्म रह सकती हैं। वहीं, दिल्ली में हवा की लगातार गुणवत्ता खराब होने की वजह से टेम्परेचर में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। गुरुवार को यहां पर अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि, दिल्ली में फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने कहा कि यूपी में शुक्रवार को मौसम स्थिर रहेगा, साथ ही सभी जिलों में धूप भी देखने को मिलेगी। राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 18 डिग्री रहेगा।
Weekly Weather Briefing English (02.11.2023)#monsoon #weatherupdate #tamilnadu #kerala #mahe #Karnataka
YouTube : https://t.co/tWJAGFwzXx
Facebook : https://t.co/8ynzYG0rOn@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/NwnIjdd3YG---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 2, 2023
बिहार में दो दिन तक हो सकती है बारिश
बिहार के मौसम की बात करें तो यहां पर दिल्ली की तरह प्रदूषण की वजह से मौसम खराब बना हुआ है। राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 33 डिग्री से ज्यादा देखने को मिल रहा है। वहीं, अगले छह दिनों तक मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है। साथ ही कई जिलों में बारिश होने का अनुमान लगया गया है। भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने कहा कि दक्षिण बंगाल के जिलों, खासकर कोलकाता, हुगली, हावड़ा और पुरुलिया में शुक्रवार से दो दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना है। विभाग ने कहा कि इसके अलावा, उत्तर बंगाल क्षेत्र में 2 से 5 नवंबर के बीच बारिश होगी। अक्टूबर के पिछले सप्ताह से कोलकाता में रातें हल्की ठंडी रही हैं।
वहीं, मध्य प्रदेश में भी तापमान बढ़ा हुआ है। ऐसे में यहां पर दिन में धूप देखने को मिल रही है। वहीं, रात और सुबह में तापमान थोड़ा बहुत कम होने के चलते हल्की ठंठ महसूस की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, यहां हवाओं के रुख में बार-बार बदलाव के चलते तापमान में मामूली रूप से उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
ये भी पढें: जानलेवा हुआ AQI, दिल्ली में दो दिन के लिए स्कूल बंद, जानें अबतक का Update