Today Weather Forecast: राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम को जमकर बारिश हुई। करीब एक घंटे में 100 मिली. बारिश रिकाॅर्ड की गई। आईएमडी के अनुसार एक घंटे में इतनी बारिश हो तो इसे बादल फटना कहते हैं। विभाग ने आज भी पूरे दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना जताई है। बता दें कि जुलाई में दो ही दिन दिल्ली में जमकर बारिश हुई। पहली तो जुलाई की शुरुआत में और दूसरी आखिर में। मौसम विभाग ने आज भी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। आइये जानते हैं देशभर के मौसम का हाल।
राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम को इतनी बारिश हुई कि मानों पूरे महीने की कसर इंद्र देवता एक ही दिन में निकाल देना चाहते हैं। ऐसे में आज तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है। इससे पहले लोग उमस से बेहाल थे। ऐसे में आज तापमान में गिरावट से लोगों को उमस से भी राहत मिल सकती है। राजधानी में अगले दो-तीन ऐसे ही बारिश का दौर जारी रहेगा। 3 अगस्त के बाद राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश का दौर हल्का हो जाएगा।
SIGMET ( Thunderstorm) Warning issued for Delhi FIR with a validity from 0104 UTC to 0504 UTC pic.twitter.com/34wJIJIoYg
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 1, 2024
---विज्ञापन---
यूपी में 24 घंटे में 15 लोगों की मौत
उधर यूपी में बारिश से लोगों का हाल बेहाल रहा। राजधानी लखनऊ में इतनी तेज बारिश हुई कि विधानभवन में जलभराव की स्थिति देखने को मिली। दो घंटे तक जमकर हुई बारिश से जगह-जगह पर पानी भर गया। वहीं यूपी में बारिश के कारण पिछले 24 घंटों 15 लोगों की मौत हो गई। चंदौली में 4, बांदा और नोएडा में 3-3, प्रयागराज में 2, प्रतापगढ़, गोंडा और इटावा में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। बदायंू के कछला पुल पर गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के 7 जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत और बचाव के कार्य जारी है।
Bagpat, Khekra, Gulaoti, Siyana, Sikandrabad, Chandausi, Bulandshahar, Jahangirabad, Anupshahar, Bahajoi, Pahasu, Debai, Narora, Gabhana, Jattari, Atrauli, Khair, Aligarh, Kasganj, Nandgaon, Iglas, Sikandra Rao, Barsana, Raya, Hathras, Jalesar, Sadabad, Tundla, Firozabad (U.P.)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 31, 2024
उत्तराखंड में बादल फटा
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग स्थित केदारनाथ मंदिर से 4 किमी. पहले एक बादल फट गया। घटना बुधवार रात करीब 9 बजे हुई। कुछ ही मिनट में हुई भारी बारिश के कारण पहाड़ों से चट्टानें गिरने लगीं। वहीं 30 मीटर की सड़क बहकर मंदाकिनी नदी में गिर गई। घटना के समय रोड़ पर आवागमन नहीं था। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
Moderate rainfall accompanied with moderate thunderstorm and lightning is very likely to continue at Kurukshetra, Karnal, Hissar, Hansi, Siwani, Meham, Tosham, Bhiwani, Charkhi Dadri, Mattanhail, Loharu, Kosali, Mahendargarh, Rewari, Narnaul, Bawal, Nuh (Haryana) Shikarpur, pic.twitter.com/ldIELKOB3D
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 31, 2024
ये भी पढ़ेंः बारिश से कैसे-कितने बिगड़े हालात? दिल्ली डूबी और 3 की मौत, उत्तराखंड में बादल फटे, रोकी गई केदारनाथ यात्रा
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के आज दिल्ली-एनसीआर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। ओडिशा में अगले 2 दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं आज एमपी, उत्तराखंड, महाराष्ट्रए छत्तीसगढ़, कर्नाटक, हरियाणा, चंडीगढ़, यूपी, राजस्थान, बंगाल, झारखंड, गुजरात, केरल समेत नाॅर्थ-ईस्ट के सभी राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन सभी राज्यों में 2 अगस्त तक के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
ये भी पढ़ेंः Wayanad Landslide: सरकार की इस चूक से गई लोगों की जान, 224 की मौत और अब भी 225 लापता