Today Headlines, 16 May 2023: कर्नाटक में सीएम के चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार है। डीके शिवकुमार आज दिल्ली आ सकते हैं। सोमवार को उनकी तबियत ठीक नहीं थी। सिद्धारमैया पहले से राजधानी में हैं। सूत्रों का कहना है कि आज पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सीएम के नाम का ऐलान कर सकते हैं। फिलहाज आज इन खबरों पर देश-दुनिया की नजरें रहेंगी…
आज की बड़ी खबरें
पीएम मोदी मंगलवार को देशभर के 45 केंद्रों पर सरकारी विभागों में नवनियुक्त 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। पीएम मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे।
द केरल स्टोरी फिल्म विवाद को लेकर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। केरल हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ यह सुनवाई है।
केंद्रीय दूरसंचार विभाग मंगलवार को संचार साथी नाम के पोर्टल को लॉन्च करेगी। इसकी मदद से चोरी या गुम हुए मोबाइल को ट्रेस कर पाएंगे।
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ दर्ज आतंकवाद के मामलों में मंगलवार को उनकी जमानत पर लाहौर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
आईपीएल में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच लखनऊ में मुकाबला होगा। यह मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा।
आज का इतिहास
आज का दिन एक बड़ी वैज्ञानिक उपलब्धि के लिए याद किया जाता है। दरअसल, 16 मई 2013 को अमेरिकी वैज्ञानिकों ने इंसानी भ्रूण के क्लोन से पहली बार स्टेम सेल निकाला था। मेडिकल की दुनिया में इसे बड़ी सफलता बताया गया था। इसके माध्यम से कई लाइलाज बीमारियों जैसे पार्किंसन, मल्टीपल स्क्लेरोसिस, रीढ़ में चोट और आंखों की रोशनी के इलाज की दिशा में लाभ होने की उम्मीद जगी थी।