Today Headlines, 14 May 2023: आज मदर्स डे है। विश्वभर में मई महीने के दूसरे रविवार को लोग मदर्स डे मनाते हैं। आज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री की तैयारी कर रहे लोगों के लिए भी खास दिन है। आज यूपी के 51 जिलों में परीक्षा होगी। इसमें 5.50 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। फिलहाल आज इन खबरों पर देश-दुनिया की नजरें रहेंगी…
आज की बड़ी खबरें
कर्नाटक में प्रचंड जीत के बाद कांग्रेस ने विधायक दल की पहली बैठक आज रविवार को बेंगलुरु में बुलाई है। यह बैठक शाम पांच बजे होगी।
काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यानी सीआईएससीई 10वीं और 12वीं के नतीजे रविवार को घोषित करेगा। फरवरी और मार्च में परीक्षाएं हुई थीं।
भोपाल के भेल दशहरा मैदान में रविवार को जाट समाज का महाकुंभ होगा। इसमें सीएम शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान जैसे बड़े दिग्गज शामिल होंगे।
आईपीएल में रविवार को दो मुकाबले होंगे। पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के बीच दोपहर साढ़े तीन बजे और दूसरा मुकाबला सीएसके और केकेआर के बीच शाम साढ़े सात बजे खेला जाएगा।
आज का इतिहास
आतंकवाद-उग्रवाद पर करारी चोट करने की दिशा में आज का दिन भारत के लिए अहम है। 14 मई 1992 को भारत ने पड़ोसी देश श्रीलंका के विद्रोही संगठन लिट्टे यानी लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम पर प्रतिबंध लगाया था। यह कार्रवाई गैर कानूनी गतिविधियां संबंधी अधिनियम के तहत की गई थी। यूरोपीय संघ, कनाडा और अमेरिका में भी इस संगठन पर प्रतिबंध था।