Today Headlines, 09 May 2023: चक्रवाती तूफान मोचा का असर मंगलवार से देशभर में दिख सकता है। आईएमडी निदेशक एचआर बिस्वास ने बताया कि बंगाल की दक्षिण पूर्व खाड़ी में अभी कम दबाव बना है, इसके आज तीव्र होने की संभावना है। यह 10 मई को बंगाल की दक्षिण पूर्व खाड़ी से सटे अंडमान सागर क्षेत्र में चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और 11 मई तक उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा। आज इन खबरों पर देश-दुनिया की नजरें रहेंगी…
आज की बड़ी खबरें
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को कोलकाता जाएंगे। वे रवींद्र जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे। बीएसएफ जवानों से भी मिलेंगे।
सुप्रीम कोर्ट में गुजरात के बिलकिस बानो केस की सुनवाई होगी। बिलकिन बानो ने दोषियों की रिहाई को चुनौती दी है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को माउंट आबू जाएंगे। वे सवाई नारायण धर्मशाला में कांग्रेस के ट्रेनिंग कैंप में शामिल होंगे।
श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब पूनावाला के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली की अदालत से आरोप तय किए जा सकते हैं।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को ओडिशा जाएंगे। वे बीजद सुप्रीमो और सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात करेंगे।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को कानपुर में सभा करेंगे। वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की भी आज कानपुर में सभा है।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता कमलनाथ मंगलवार को शिवराज सिंह की लाडली बहना योजना के जवाब में नारी सम्मान योजना लॉन्च करेंगे।
2023 की बहुप्रतिक्षित फिल्मों में से एक आदिपुरुष का ट्रेलर मंगलवार को पूरी दुनिया में एक साथ लॉन्च किया जाएगा।
बिहार सरकार की तरफ से जातीय जनगणना को लेकर दायर याचिका पर मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। गणना पर रोक लगाए जाने के बाद सरकार ने इंटरलोकेटरी एप्लीकेशन लगाई थी।
सऊदी अरब अपनी पहली महिला अंतरिक्ष यात्री रेयाना बरनावी को अंतरिक्ष में भेजेगा। वे अमेरिका के फ्लोरिडा से एक प्राइवेट मिशन के तहत उड़ान भरेंगी।
आज का इतिहास
आगरा का ताजमहल अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। इसे मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में बनाया था। ताजमहल 1653 में 9 मई को बनकर तैयार हुआ था। इसे बनाने में 22 साल लगे थे।