2024 Loksabha Election: कर्नाटक चुनाव के नतीजों के बाद पूरा विपक्ष उत्साहित है। अब 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार की जा रही है। सभी की कोशिश पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने की है। इस बीच बुधवार को कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी के पक्ष में वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर समूचे विपक्ष को 2024 के इलेक्शन में पीएम मोदी को चुनौती देना है तो प्रियंका गांधी को अपना प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाना चाहिए।
आचार्य प्रमोद के इस बयान पर पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की तरफ से बयान आया है। सांसद सौगत रॉय ने कहा कि लोग कहते हैं कि प्रियंका गांधी इंदिरा जैसी दिखती हैं। उन्होंने प्रमोद कृष्णम पर भ्रम फैलाने का आरोप भी लगा दिया। फिलहाल, आइए जानते हैं आचार्य प्रमोद कृष्णम की पूरी बात…
#WATCH | On Congress' Acharya Pramod's appeal to Opposition parties to declare Priyanka Gandhi as PM candidate, TMC MP Saugata Roy says, "…I don't know anything about Priyanka Gandhi. People say that she resembles Indira Gandhi. She helped Congress get good results in Himachal… pic.twitter.com/8Apq7q9udt
— ANI (@ANI) May 17, 2023
---विज्ञापन---
वरना हाराना मुश्किल होगा: प्रमोद कृष्णम
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अगर विपक्ष को 2024 में पीएम मोदी को हराना है तो उसे एक ऐसा बड़ा चेहरा सामने लाना होगा जो लोकप्रिय, विश्वसनीय और स्वीकार्य हो। मुझे लगता है कि प्रियंका गांधी से अधिक लोकप्रिय, स्वीकार्य और विश्वसनीय कोई नेता नहीं है। मैं विपक्षी दलों से उन्हें पीएम उम्मीदवार घोषित करने की अपील करना चाहता हूं।
#WATCH | If the Opposition wants to defeat PM Modi in 2024, then it has to bring forward a big face that is popular, credible and acceptable. I think there is no leader more popular, acceptable and credible than Priyanka Gandhi. I want to appeal to Opposition parties to declare… pic.twitter.com/w2OhO4EoKT
— ANI (@ANI) May 17, 2023
टीएम सांसद ने किया पलटवार
कांग्रेस के आचार्य प्रमोद की विपक्षी दलों से प्रियंका गांधी को पीएम उम्मीदवार घोषित करने की अपील पर टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा, ‘मैं प्रियंका गांधी के बारे में कुछ नहीं जानता। लोग कहते हैं कि वह इंदिरा गांधी की तरह दिखती हैं। उन्होंने कांग्रेस को अच्छा करने में मदद की। हिमाचल और कर्नाटक में परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आए। लेकिन उत्तर प्रदेश में कोई प्रभाव नहीं पड़ा। वह कभी भी लोकसभा या विधानसभा सदस्य नहीं रही। ऐसी बातें कहने से भ्रम पैदा होता है। चीजों को गैर जिम्मेदाराना नहीं कहा जाना चाहिए।’
यह भी पढ़ें: Karnataka CM Live Updates: सिद्धारमैया को फिर कर्नाटक की कमान! शिवकुमार को डिप्टी सीएम का ऑफर