---विज्ञापन---

देश

‘तिरुमला मंदिर में सिर्फ हिंदू…’, सीएम चंद्रबाबू नायडू का बड़ा ऐलान, दूसरे धर्मों पर कही ये बात

आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने कहा कि तिरुमला मंदिर में सिर्फ हिंदू ही काम करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने मंदिर क्षेत्र में काॅमर्शियल एक्टीविटीज पर भी रोक लगाने का फैसला किया है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Mar 22, 2025 11:01
Tirumala temple only Hindu jobs
CM Chandrababu Naidu

आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को कहा कि तिरुमला मंदिर में केवल हिंदू धर्म के लोगों को ही नौकरी दी जाएगी। अगर अन्य धर्मों के लोग यहां काम कर रहे हैं तो उनकी धार्मिक भावनाएं आहत किए बिना उन्हें दूसरी जगहों पर ट्रांसफर किया जाएगा। सीएम नायडू ने घोषणा की कि भारत के अन्य राज्यों में भी तिरुमला के मंदिर बनाए जाएंगे। हम इसके लिए सभी राज्यों के सीएम को पत्र भेजेंगे।

मुमताज होटल की मंजूरी रद्द

सीएम नायडू ने कहा कि भगवान वेंकटेश्वर की संपत्तियों की सुरक्षा के लिए एक पवित्र धागा बांधा गया है। उन्होंने आगे कहा कि विदेशों में बसे हिंदू भी चाहते हैं कि वहां भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर बनाए जाएं। इसलिए दुनिया भर में जहां भी हिंदू समुदाय की बहुलता है वहां वेंकटेश्वर मंदिर बनाए जाएंगे। सीएम ने सेवन हिल्स के पास काॅमर्शियल एक्टीविटीज पर भी प्रतिबंध लगाने की बात कही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने मुमताज होटल की मंजूरी भी रद्द कर दी है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः डिपोर्टेशन से बचने के लिए भारतीय छात्रों को करना होगा ये काम, विदेश मंत्रालय का बड़ा बयान

अन्य धर्म के लोगों का सम्मान करेगी सरकार

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अगर ईसाई और मुस्लिम संस्थान नहीं चाहते कि उनके धार्मिक संस्थाओं में हिंदू काम नहीं करें तो सरकार उनकी भावनाओं का सम्मान करेगी। इसके साथ ही सीएम ने मुमताज होटल के लिए आवंटित 35 एकड़ जमीन को भी रद्द करने का फैसला किया है। यह फैसला जगह की पवित्रता को ध्यान में रखकर किया गया है। बता दें कि यह जमीन पिछली वाईएसआर सरकार में आवंटित की गई थी।

---विज्ञापन---

परिवार के साथ की पूजा अर्चना

नायडू ने अपने परिवार के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। सीएम ने अपने पोते के जन्मदिन पर मंदिर में एक दिन के अन्न प्रसादम का आयोजन किया। नायडू और उनके परिवार के लोगों ने व्यक्तिगत तौर पर स्वयं भक्तों को भोजन परोसा। सीएम ने टीडीपी बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों से मंदिर की पवित्रता बनाए रखने के लिए और अधिक प्रयास करने की बात कही।

ये भी पढ़ेंः हनी ट्रैप मामले में सस्पेंड होने वाले 18 BJP MLA कौन? कर्नाटक के नाटक की पूरी कहानी

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 22, 2025 11:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें