---विज्ञापन---

देश

‘लड़की होने पर 50 हजार रुपये, लड़के के लिए गाय’, TDP MP ने महिलाओं के लिए इंसेंटिव का किया ऐलान

TDP MP Kalisetti Appalanaidu offers Women: तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने कुछ दिन पहले नवविवाहितों से जल्द से जल्द बच्चे पैदा करने की अपील की थी। अब इस मामले में एक कदम आगे बढ़ते हुए तेलुगु देशम पार्टी के सांसद अप्पलनैडू कलिसेट्टी महिलाओं को ज्यादा बच्चा पैदा करने पर प्रोत्साहन राशि की पेशकश की है।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Mar 9, 2025 18:15
Vizianagaram MP, Kalisetty Appalanaidu
विजयनगरम सांसद कालीसेट्टी अप्पलानैडु।

TDP MP Kalisetti Appalanaidu offers Women: दक्षिण भारत की राजनीति में जनसंख्या बढ़ाने का मुद्दा जोर पकड़ने लगा है। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भी कहा है कि वे लोगों के ज्यादा बच्चे पैदा करने के समर्थन में हैं। इसी बीच टीडीपी सांसद ने ज्यादा बच्चा पैदा करने पर महिलाओं के लिए इंसेंटिव का ऐलान कर दिया है।

क्या कहा सांसद ने?

आंध्र प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के बयान के अनुसार, विजयनगरम से तेलुगु देशम पार्टी के लोकसभा सांसद अप्पलनैडू कलिसेट्टी (Appalanaidu Kalisetti) ने तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली महिलाओं के लिए प्रोत्साहन राशि (Incentives) की पेशकश की है। सांसद की यह घोषणा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस घोषणा को विशेष रूप से पार्टी कार्यकर्ताओं और उनके इलाके रणस्थलम (Ranasthalam) के प्रशंसकों द्वारा व्हाट्सएप पर पोस्ट की जा रही है। जिसमें कई लोग महिला सशक्तिकरण और जनसंख्या वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए सांसद के प्रयासों की प्रशंसा कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

‘लड़की होने पर 50 हजार रुपये, लड़के के लिए गाय’

अप्पलनैडू की ओर से दिए गए ऑफर में कहा गया है कि यदि किसी महिला को तीसरा बच्चा लड़की हुआ तो वह अपने वेतन से 50,000 रुपये देंगे और यदि बच्चा लड़का हुआ तो वह एक गाय देंगे। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के अवसर पर विजयनगरम के राजीव स्पोर्ट्स कंपाउंड में एक बैठक को संबोधित करते हुए स्थानी सांसद कलिसेट्टी ने कहा, ‘अगर कोई महिला तीसरे बच्चे को जन्म देती है और वह लड़की है तो उसे अपने वेतन से मैं 50,000 रुपये दूंगा और अगर वह बच्चा लड़का हुआ तो उसकी मां को एक गाय दी जाएगी।’

सीएम ने भी की प्रशंसा

इस कदम को एक क्रांतिकारी निर्णय के रूप में देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि इससे जनसंख्या वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा और महिलाओं को सशक्त करेगा। अप्पलनैडू को इस  प्रस्ताव के लिए किसी और से नहीं बल्कि खुद मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से ही उत्साहपूर्ण प्रशंसा मिल रही है। अप्पलनैडू का यह ऑफर राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए कदम उठाने की अपील के बीच आई है। इस ऑफर के साथ ही सीएम और सांसद दोनों ने तीसरे बच्चे के लिए अपील की है।

---विज्ञापन---

सीएम ने मैटरनिटी लीव की घोषणा की

बता दें कि सीएम नायडू ने कुछ दिन पहले कहा था कि वे परिवार नियोजन नहीं बल्कि जनसंख्या वृद्धि के समर्थन में हैं। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने यह भी घोषणा की है कि महिला कर्मचारियों को सभी शिशु की डिलीवरी के लिए मैटरनिटी लीव (Maternity Leave) दिया जाएगा, चाहे बच्चों की संख्या कितनी भी हो। इस कदम का उद्देश्य वर्कफोर्स में महिलाओं का समर्थन करना और परिवार के विकास को बढ़ावा देना है। नायडू ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रकाशम जिले के मरकापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में मैटरनिटी लीव की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में जोर देते हुए कहा कि सभी महिलाओं को अधिक से अधिक बच्चे पैदा करने चाहिए। बयान में यह भी कहा गया कि मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को गृह मंत्री के सामने एक कांस्टेबल द्वारा व्यक्त की गई इस शंका का भी समाधान किया कि क्या महिला कर्मचारियों को डिलीवरी की संख्या की परवाह किए बिना मैटरनिटी लीव दिया जाएगा।

बता दें कि अभी तक महिला कर्मचारियों को केवल दो डिलीवरी के लिए पूरे वेतन के साथ 6 महीने का मैटरनिटी लीव मिलता था। लेकिन, अब मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि किसी महिला कर्मचारी को बच्चों की संख्या की परवाह किए बिना सभी शिशु की डिलीवरी के लिए मैटरनिटी लीव दिया जाएगा।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Mar 09, 2025 05:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें