Telangana News: तेलंगाना के मंचेरियल जिले के एक स्कूल में प्रिंसिपल से मारपीट और परिसर में घुसकर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। मामला एक मिशनरी स्कूल का है। जहां प्रिंसिपल ने विद्यार्थियों के धार्मिक पोशाक में होने पर पूछताछ की थी। इस बात की जानकारी लोगों को लगी, तो उन्होंने इसका विरोध किया। नाराज भीड़ स्कूल में घुस गई और तोड़फोड़ करने लगी। इस दौरान स्कूल के स्टाफ से भी मारपीट की गई। कथित तौर पर प्रिंसिपल पर भी गुस्सा निकाला गया। वारदात का वीडियो भी सामने आया है।
दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज
एनडीटीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस की ओर से दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अभिभावकों की ओर से दो मेंबर्स के खिलाफ शिकायत दी गई है। जिसमें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, धर्म के आधार पर उन्मांद फैलाने की कोशिश की धारा जोड़ी गई है। मामला शांत नहीं हुआ है। लोगों ने प्रिंसिपल से माफी मांगे जाने की मांग की है।
यह स्कूल राजधानी हैदराबाद से 250 किमी दूर स्थित कन्नेपल्ली गांव में पड़ता है। प्रिंसिपल केरल के हैं, जिन्होंने देखा कि कुछ स्टूडेंट भगवा कपड़े पहनकर आए थे। प्रिंसिपल के पूछने पर स्टूडेंट्स ने कहा कि वे 21 दिन तक हनुमान दीक्षा का पालन कर रहे हैं। जिसके बाद प्रिंसिपल ने स्टूडेंट्स से अपने परिजनों को बुलाने के लिए कह दिया था।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
जिसके बाद एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें बताया गया कि प्रिंसिपल बच्चों को स्कूल में भगवा पोशाक नहीं पहनने दे रहे हैं। जिसके बाद लोगों की भीड़ स्कूल में घुस गई। वीडियो में दिख रहा है कि लोग धार्मिक नारे लगा रहे हैं, तोड़फोड़ कर रहे हैं।
इस दौरान टीचर्स हाथ जोड़ते दिखे। पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद लोगों को स्कूल से बाहर निकाला गया। वीडियो में प्रिंसिपल को भी घेरते देखा जा सकता है। भीड़ उनसे मारपीट करती दिख रही है। बाद में उनको तिलक लगाया जाता है।