---विज्ञापन---

देश

‘क्या करूं अंधा हो जाएगा बेटा, आंख में चोट लगी है’, पीड़ित ने सुनाई करूर में मची भगदड़ की आपबीती

'क्या करूं अंधा हो जाएगा बेटा, आंख में चोट लगी है', पीड़ित ने सुनाई भगदड़ की आपबीती

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Sep 28, 2025 08:10
Tamil Nadu Stampede | CM Stalin | Karur
भगदड़ में करीब 39 लोगों ने जान गंवाई है.

Tamil Nadu Stampede Ordeal: तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय की रैली में मची भगदड़ का शिकार बने एक पीड़ित ने दिल दहलाने वाली आपबीती सुनाई है. अस्पताल पहुंचे पीड़ित से मीडिया ने बात की तो उसने बताया कि मुझे नहीं पता क्या करुं? मेरे बेटे की आंख में चोट लगी है. अंधा हो जाएगा वो, भाई के 2 बेटे हैं. बड़े बेटे की मौत हो गई. छोटा बेटा कहां है, हमे नहीं पता. भाई की पत्नी ICU में भर्ती है. रैली में एक्टर विजय को देखने के लिए थे, क्या पता था कि एक इच्छा पूरे परिवार की बर्बादी का कारण बन जाएगी.

2026 चुनाव के प्रचार के लिए बुलाई थी रैली

बता दें कि साउथ के मशहूर एक्टर विजय थलापति ने 2 फरवरी 2024 को राजनीति में एंट्री करते हुए तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) पार्टी बनाई. विजय की तैयारी साल 2026 के विधानसभा चुनाव में उतरने और सत्तारूढ़ DMK को हराने की है. इसके लिए वे अभी से राज्यभर में रैलियां कर रहे हैं, ताकि जनता के बीच पार्टी और पार्टी के एजेंडे को प्रचारित करके चुनाव जीतने के लिए जनमत जुटाया जाए. इसलिए एक्टर विजय ने शनिवार को तमिलनाडु के करूर में रैली बुलाई थी, जिसमें उनके करीब 50 हजार फैंस जुटे, लेकिन भगदड़ मच गई.

39 की मौत, CM ने जांच आयोग किया गठित

बता दें कि भगदड़ में दम घुटने, धक्का-मुक्की और अफरा-तफरी में कुचले जाने से 39 लोगों की जान चली गई. मृतकों में 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं. भगदड़ मची देख विजय रैली छोड़कर चले गए और अपने चार्टर्ड प्लेन में चेन्नई के लिए रवाना हो गए. घायलों से मिलने की बजाय उन्होंने एक ट्वीट करके शोक जताया और कहा कि मेरा दिल टूट गया है. असहनीय दर्द झेल रहा हूं, तकलीफ को शब्दों में बयां नहीं कर सकता. वहीं तमिलनाडु के रिटायर्ड जज अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में जांच आयोग गठित किया. केंद्र सरकार ने भी रिपोर्ट तलब की है और मजिस्ट्रेट की जांच के आदेश भी हुए हैं.

First published on: Sep 28, 2025 07:01 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.