Tamil Nadu Stampede Ordeal: तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय की रैली में मची भगदड़ का शिकार बने एक पीड़ित ने दिल दहलाने वाली आपबीती सुनाई है. अस्पताल पहुंचे पीड़ित से मीडिया ने बात की तो उसने बताया कि मुझे नहीं पता क्या करुं? मेरे बेटे की आंख में चोट लगी है. अंधा हो जाएगा वो, भाई के 2 बेटे हैं. बड़े बेटे की मौत हो गई. छोटा बेटा कहां है, हमे नहीं पता. भाई की पत्नी ICU में भर्ती है. रैली में एक्टर विजय को देखने के लिए थे, क्या पता था कि एक इच्छा पूरे परिवार की बर्बादी का कारण बन जाएगी.
Tamil Nadu | Karur stampede | A victim says, "My Brother has two sons. His elder son died. We don't know where his younger son is. My brother's wife is admitted to the ICU now. I don't know what to do. My son's eye is injured…" pic.twitter.com/cUB4jPcn3t
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 27, 2025
2026 चुनाव के प्रचार के लिए बुलाई थी रैली
बता दें कि साउथ के मशहूर एक्टर विजय थलापति ने 2 फरवरी 2024 को राजनीति में एंट्री करते हुए तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) पार्टी बनाई. विजय की तैयारी साल 2026 के विधानसभा चुनाव में उतरने और सत्तारूढ़ DMK को हराने की है. इसके लिए वे अभी से राज्यभर में रैलियां कर रहे हैं, ताकि जनता के बीच पार्टी और पार्टी के एजेंडे को प्रचारित करके चुनाव जीतने के लिए जनमत जुटाया जाए. इसलिए एक्टर विजय ने शनिवार को तमिलनाडु के करूर में रैली बुलाई थी, जिसमें उनके करीब 50 हजार फैंस जुटे, लेकिन भगदड़ मच गई.
VIDEO | Family members of those who lost their lives in the stampede that took place during TVK chief Vijay's rally in Karur, Tamil Nadu.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/EuBlc3CAWg---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) September 27, 2025
39 की मौत, CM ने जांच आयोग किया गठित
बता दें कि भगदड़ में दम घुटने, धक्का-मुक्की और अफरा-तफरी में कुचले जाने से 39 लोगों की जान चली गई. मृतकों में 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं. भगदड़ मची देख विजय रैली छोड़कर चले गए और अपने चार्टर्ड प्लेन में चेन्नई के लिए रवाना हो गए. घायलों से मिलने की बजाय उन्होंने एक ट्वीट करके शोक जताया और कहा कि मेरा दिल टूट गया है. असहनीय दर्द झेल रहा हूं, तकलीफ को शब्दों में बयां नहीं कर सकता. वहीं तमिलनाडु के रिटायर्ड जज अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में जांच आयोग गठित किया. केंद्र सरकार ने भी रिपोर्ट तलब की है और मजिस्ट्रेट की जांच के आदेश भी हुए हैं.