---विज्ञापन---

देश

तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा, दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में 11 लोगों की मौत, 60 घायल

शिवगंगा जिले के तिरपत्तूर के पास दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है.

Author Written By: Akarsh Shukla Updated: Nov 30, 2025 22:54

Sivaganga: तमिलनाडु के शिवगंगा जिले के कुम्मंगुड़ी के पास रविवार शाम दो सरकारी बसों की आमने-सामने भयानक टक्कर से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह हादसा पिल्लैयारपाट्टी के पास तिरुपतूर क्षेत्र से लगभग पांच किलोमीटर की दूरी पर हुआ. पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है. इस दर्दनाक सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोग और यात्रियों ने मिलकर फंसे हुए लोगों को बसों से बाहर निकाला.

पुलिस के मुताबिक, एक बस तिरुपपुर से कराईकुडी जा रही थी, जबकि दूसरी बस कराईकुडी से डिंडीगुल की ओर थी. सामने आई हादसे की तस्वीरों से पता चलता है कि दुर्घटनाग्रस्त बस के ड्राइवर साइड का हिस्सा पूरी तरह से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. एक पीड़ित के रिश्तेदार मुरुगावेल ने कहा,’मेरे रिश्तेदार और उनका परिवार चार लोगों के समूह में यहां आए थे. उनमें से तीन वर्तमान में कराईकुडी सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं, और उनमें से एक की मृत्यु हो गई है. हम उन्हें देखने आए हैं. मृतक सिंगमपुनारी का रहने वाला था और हमारा रिश्तेदार है, इसलिए हम यहां तिरुप्पत्तूर में हैं. मृतक, मारीमुथु, एक किराने की दुकान चलाता था. उसके परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री… भारत में किसके पास है परमाणु बम का कंट्रोल, क्या एक आदेश पर लॉन्च हो सकता है हथियार?

पिछले सप्ताह भी 6 लोगों की हुई थी मौत


घायलों को तुरंत आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर है. तमिलनाडु में बस हादसों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को हुआ ये सड़क हादसा, पिछले एक सप्ताह में दूसरी बड़ी सड़क दुर्घटना है. जिसमें एक बार फिर से सरकारी और निजी बसों की टक्कर हुई है. पिछले सप्ताह तेनकासी जिले में भी दो निजी बसों के बीच टक्कर में छह लोगों की मौत हुई थी, जिसके पीछे तेज ड्राइविंग को कारण माना गया.

First published on: Nov 30, 2025 10:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.