तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में अन्नाद्रमुक और बीजेपी ने एक साथ विधानसभा चुनाव 2026 लड़ने का बड़ा ऐलान किया है। खुद गृह मंत्री और पार्टी कद्दावर नेता अमित शाह ने यह घोषणा की है। इसके अलावा पार्टी राज्य के दिग्गज नेता और राजनीतिक पकड़ रखने वाले नैनार नागेन्द्रन को अपना नया प्रदेश अध्यक्ष भी बनाने जा रही है। बताया जा रहा है कि जयललिता की सरकार में मंत्री रहे नैनार को अध्यक्ष चुने जाने की 12 अप्रैल को घोषणा कर दी जाएगी।
தமிழ்நாடு பாஜக மாநிலத்தலைவர் பொறுப்புக்கு திரு.@NainarBJP அவர்களிடமிருந்து மட்டுமே பரிந்துரை பெறப்பட்டுள்ளது.
---विज्ञापन---தமிழ்நாடு பாஜக தலைவராக, திரு.@annamalai_k அவர்கள் பாராட்டத்தக்க சாதனைகளைச் செய்துள்ளார். பிரதமர் திரு.@narendramodi அவர்களின் கொள்கைகளை மக்களிடம் கொண்டு செல்வதாக…
— Amit Shah (@AmitShah) April 11, 2025
---विज्ञापन---
2024 लोकसभा चुनावों से पहले तमिलनाडु में एआईएडीएमके और भाजपा का गठबंधन टूट गया था
चुनाव से पहले अन्नाद्रमुक और बीजेपी के गठबंधन ने देश की नजरें यहां टिका दी हैं। दरअसल, तमिलनाडु में 234 विधानसभा सीट हैं। यहां 6 अप्रैल 2021 को आखिरी विधानसभा चुनाव हुए थे। इस चुनाव में AIADMK को 65, कांग्रेस को 18, सीपीआई (एम) को 2 और सबसे अधिक डीएमके को कुल 134 सीट मिली थीं। यहां आपको बता दें कि 2024 लोकसभा चुनावों से पहले तमिलनाडु में एआईएडीएमके और भाजपा का गठबंधन टूट गया था। जिसके बाद यहां बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली थी।
The Tamil Nadu BJP has received a nomination for the post of state president only from Shri @NainarBJP Ji.
As the President of the Tamil Nadu BJP unit, Shri @annamalai_k Ji has made commendable accomplishments. Whether it is carrying the policies of PM Shri @narendramodi Ji to…
— Amit Shah (@AmitShah) April 11, 2025
तमिलनाडु में AIADMK नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी के नेतृत्व में एनडीए लड़ेगी चुनाव
अब चुनाव से पहले दोनों पार्टियां फिर एक साथ आई हैं। शुक्रवार को अमित शाह ने साफ कहा कि बीजेपी और सभी गठबंधन दल तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव एनडीए के रूप में एक साथ लड़ेंगे। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर पीएम मोदी एनडीए का नेतृत्व करेंगे। वहीं, तमिलनाडु में AIADMK नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी के नेतृत्व में एनडीए विधानसभा चुनाव 2026 लड़ने जा रही है।
AIADMK और NDA में पहले भी हुआ था गठबंधन
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब दोनों पार्टियां एक साथ आई हैं। पूर्व सीएम जयललिता के समय में भी ये दोनों पार्टियां एक साथ थीं। दोनों अपने फायदे के अनुसार कई बार अलग और गठबंधन कर चुकी हैं। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले 25 सितंबर 2023 को दोनों पार्टी नेताओं ने एक-दूसरे से अलग होने की बात कही थी। 2024 में भाजपा नेता अन्नामलाई ने कई बार सार्वजनिक मंच से AIADMK नेताओं पर कटाक्ष किए थे। बता दें तमिलनाडु में डीएमके और AIADMK ही सबसे बड़ी पार्टियां हैं। इन दोनों के पास ही सत्ता की चाबी है, ऐसे में दोनों पार्टियां सीएम की कुर्सी तक पहुंचने के लिए फिर चुनाव मैदान में एक साथ उतरने जा रही हैं।
ये भी पढ़ें: तमिलनाडु में AIADMK-BJP के बीच हुआ अलायंस, अमित शाह ने बताया-किसने नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव?