आंध्र प्रदेश के अनंतपुरा रेलवे स्टेशन पर कुछ ऐसा हुआ, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. ट्रेन में खाना पहुंचाने गया स्विगी का डिलीवरी पार्टनर चलती ट्रेन से उतरते वक्त अचानक गिर गया, जिसकी वजह से उसे काफी चोटें आईं हैं. वहां मौजूद एक शख्स ने पूरी घटना को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जिसके बाद हादसे का खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल अनंतपुरा रेलवे स्टेशन पर प्रशांति एक्सप्रेस सिर्फ 1-2 मिनट के लिए प्लेटफॉर्म पर रुकी थी. एक पैसेंजर ने अपने लिए खाना ऑर्डर किया था. इस दौरान स्विगी का डिलीवरी ब्वॉय ट्रेन में खाना देने पहुंचा था. जैसे ही उसने यात्री को खाना दिया, ट्रेन चल पड़ी. डिलीवरी पार्टनर एकदम से ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहा था, तभी उसने अपना संतुलन खो दिया और वो प्लेटफॉर्म पर बुरी तरह से गिर पड़ा. डिलीवरी पार्टनर के पास कई और ऑर्डर बाकी थे. इसी जल्दबाजी में वो ट्रेन से उतरने की जल्दबाजी में था.
सोशल मीडिया पर उठे सवाल
हादसे की गंभीरता को देखते हुए सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों को ये निर्देश दिए जाने चाहिए कि वो अपनी डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर खुद आकर लें. कई यूजर्स ने कहा कि हादसे में घायल डिलीवरी पार्टनर को मुआवजा दिया जाना चाहिए. लोगों का कहना है कि गिग वर्कर्स की सेफ्टी के लिए सभी को आगे आना चाहिए.










