Surya Grahan 2024 : अंतरिक्ष में होने वाली अद्भुत घटनाओं में रुचि रखने वाले लोगों के लिए आज यानी 8 अप्रैल का दिन बहुत खास है। आज इस साल का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण (Total Solar Eclipse) लगने जा रहा है। हालांकि, इस खास मौके का लुत्फ भारत में नहीं लिया जा सकेगा क्योंकि यहां से सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा। इस रिपोर्ट में जानिए कि पूर्ण सूर्य ग्रहण क्या होता है, इसकी शुरुआत कब होगी, कब ग्रहण पूरा होगा और भारत में इसे कैसे देखा जा सकता है।
There will be a Total Solar Eclipse today at 3pm. April 8, 2024 a total solar eclipse will be visible and will turn day into night.
---विज्ञापन---– Temperature will drop
– animals will get moody
– darkness will turn sunlight into nightNext one will be in 375 years.#SolarEclipse2024 pic.twitter.com/iAIhCogFmb
---विज्ञापन---— The Chosen (@Thechoosen_01) April 8, 2024
क्या होता है पूर्ण सूर्य ग्रहण, कहां दिखेगा?
पूर्ण सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा धरती और सूर्य के बीच से होकर गुजरता है और पूरी तरह से सूर्य को ढक लेता है। उस वक्त पूरी तरह से अंधेरा छा जाता है और ऐसा लगने लगता है मानो तड़के या देर शाम का वक्त हो। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार इस ग्रहण को अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको और उत्तरी अमेरिका के अन्य हिस्सों में देखा जा सकेगा। लेकिन, भारत में लोग सूर्य ग्रहण के रूप में होने वाली इस खगोलीय घटना के नजारे का आनंद नहीं ले पाएंगे।
कब लगेगा ग्रहण और कब होगी समाप्ति?
इस पूर्ण सूर्य ग्रहण की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार रात 9.12 बजे होगी। यही वजह है कि भारत में इसे नहीं देखा जा सकेगा। वहीं, यह ग्रहण 9 अप्रैल को मध्य रात्रि के बाद 2.22 बजे समाप्त होगा। यानी कि इस ग्रहण की कुल अवधि 5 घंटे 10 मिनट की रहेगी। बता दें कि जहां-जहां इसे देखा जा सकेगा वहां लोगों को सलाह दी गई है कि ग्रहण के समय सीधे सूर्य की ओर न देखें। इससे नुकसान हो सकता है। इसके लिए आंखों की सुरक्षा वाले चश्मे या टूल्स का इस्तेमाल करें।
On April 8th, 2024, a powerful Solar Eclipse is occurring during the New Moon in Aries.
One helpful tip: the more you release your grasp of control, the easier it will be to revisit a great karmic cycle in your life during this transformative eclipse window. pic.twitter.com/UtcU3txpKv
— The Moon Tarot (@themoontarot_) April 8, 2024
भारत में ऐसे देखिए ग्रहण के Live नजारे
अगर आप भारत में हैं और सूर्य ग्रहण देखना चाहते हैं लेकिन इस बात से मायूस हैं कि देश में इसे देखा नहीं जा सकेगा तो चिंता मत करिए। ग्रहण को देखने का जो तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं उसकी खास बात यह है कि आपको इसके दुष्प्रभाव की चिंता करने की भी जरूरत नहीं है। दरअसल नासा और कुछ अन्य अंतरिक्ष एजेंसियां इस पूर्ण सूर्य ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग करेंगी। नासा के अलावा ‘टाइम एंड डेट‘ एजेंसी और ‘यूनिवर्सिटी ऑफ मेन‘ भी इसे लाइव स्ट्रीम करेगी।