Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गों ने 5 नवंबर 2023 को जयपुर में 17 गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इसी क्रम में गैंगस्टर लाॅरेंस विश्नोई और रोहित गोदारा के गुर्गों के घर आज सुबह एनआईए की कई टीमों ने एक साथ छापेमारी की है।
National Investigation Agency is conducting searches at 31 places in Haryana and Rajasthan in connection with the murder of Shri Rashtriya Rajput Karni Sena chief Sukhdev Singh Gogamedi pic.twitter.com/E9jYpe1itU
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 3, 2024
जानकारी के अनुसार गोगामेड़ी के शूटर्स नितिन फौजी और रोहित राठौड़ से पूछताछ में पुलिस को कई अहम सबूत मिले हैं। ऐसे में यह जानकारी राजस्थान पुलिस ने एनआईए से शेयर की है। इसी क्रम में आज यह छापेमारी की गई है। वहीं लाॅरेंस के सहयोगी गोल्डी बराड़ को केंद्र सरकार ने आतंकी घोषित कर दिया है।
#WATCH | Rajasthan: National Investigation Agency is conducting searches at 31 places in Haryana and Rajasthan in connection with the murder of Shri Rashtriya Rajput Karni Sena chief Sukhdev Singh Gogamedi
(Visuals from Jaipur) pic.twitter.com/B26MoNFckz
— ANI (@ANI) January 3, 2024
एनआईए की टीमों ने गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर महेंद्रगढ़ में दौंगड़ा जाट, झगड़ोली, खुडाला, कैमला और पाथेड़ा में छापेमारी की। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मामले में महेंद्रगढ़ के दौंगड़ा जाट गांव के रहने वाला नितिन फौजी भी शामिल था। उसी ने गोगामेड़ी के सिर में गोली मारी थी जिससे उनकी उसी समय मौत हो गई।