Morbi Bridge Collapse: मोरबी पुल हादसे को लेकर 2 नवंबर को गुजरात में राज्यव्यापी शोक की घोषणा की गई है। पीएम नरेंद्र मोदी से बैठक के बाद गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
अभी पढ़ें – मोरबी ब्रिज हादसे पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जताया दुख, कहा- हम भारत के साथ खड़े हैं
A decision was taken to observe state-wide mourning in Gujarat on Nov 2, for the deceased in #MorbiBridgeCollapse. The national flag will be flown at half-mast on govt buildings in the state & no functions/entertainment programs will be held, tweets Gujarat CM Bhupendra Patel https://t.co/gMDZgKooQO pic.twitter.com/kPgX7Y9YJT
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 31, 2022
बताया जा रहा है कि पीएम के साथ हाईलेवल मीटिंग में यह निर्णय लिया गया। मृतकों की याद में 2 नवंबर को गुजरात में राज्यव्यापी शोक मनाया जाएगा।
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट किया, राज्य में सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई समारोह और मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।
हमारी 'परिवर्तन संकल्प यात्रा' की शुरूआत होनी थी लेकिन मोरबी की घटना के बाद हमने इसे स्थगित करना उचित समझा लेकिन भाजपा के कार्यक्रम जारी हैं। मुझे मोदी जी के कार्यक्रम देखकर दुख हुआ। सरकार को हाई कोर्ट के जज की अध्यक्षता में जांच करानी चाहिए: राजस्थान CM अशोक गहलोत, अहमदाबाद pic.twitter.com/OxtJxqUIc8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2022
वहीं, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा हमारी ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ की शुरूआत होनी थी लेकिन मोरबी की घटना के बाद हमने इसे स्थगित करना उचित समझा लेकिन भाजपा के कार्यक्रम जारी हैं। मुझे पीएम मोदी के कार्यक्रम देखकर दुख हुआ। सरकार को हाई कोर्ट के जज की अध्यक्षता में जांच करानी चाहिए।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें