---विज्ञापन---

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में शुरू हुआ आस्था का महासंगम, हो रही रिकॉर्ड तोड़ फ्लाइट और होटल बुकिंग

Maha Kumbh 2025: महा कुंभ मेला प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान फ्लाइट, ट्रेन, होटल और टेंट बुकिंग में भारी बढ़ोतरी हुई है। इतना ही नहीं, प्रयागराज के आस-पास के शहरों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Jan 14, 2025 17:37
Share :
maha kumbh 2025
maha kumbh 2025

Maha Kumbh 2025: 13 जनवरी से महाकुंभ मेले की शुरुआत हो गई है। प्रयागराज में इस विशाल और भव्य समारोह के लिए बेहतरीन आयोजन किए गए हैं। बताया जा रहा है कि ये महाकुंभ खास है, क्योंकि लगभग 148 साल बाद ऐसा कॉस्मिक अलाइनमेंट देखने को मिला है। इस बार महाकुंभ में देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी श्रद्धालु और पर्यटक आए हैं। इसके कारण शहर में फ्लाइट और होटल बुकिंग की मांग में अचानक से तेजी आई है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

148 साल बाद बना खास संयोग

आपको बता दें कि महाकुंभ कुंभ मेला हर 12 साल में आयोजित होता है, लेकिन इस बार का कुंभ बहुत विशेष है क्योंकि यह 148 साल बाद एक यूनिक कॉस्मिक अलाइनमेंट में हो रहा है। टेम्पल कनेक्ट और इंटरनेशनल टेम्पल्स कंवेंशन एंड एक्सपो (ITCX) के संस्थापक गिरीश कुलकर्णी के अनुसार, इस बार का कुंभ श्रद्धालुओं के लिए जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है।

---विज्ञापन---

फ्लाइट बुकिंग में तेजी

प्रयागराज अब 20 से अधिक लोकेशन से सीधे और एक-स्टॉप फ्लाइट्स के जरिए जुड़ा हुआ है। ixigo के ग्रुप सीईओ आलोक बाजपेई ने बताया कि प्रयागराज के लिए फ्लाइट बुकिंग में साल-दर-साल (YoY) 162% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं पास के एयरपोर्ट जैसे वाराणसी और लखनऊ में भी 127% और 42% की बढ़ोतरी देखी गई है।

MakeMyTrip के सीईओ राजेश मागो के अनुसार, प्रयागराज के लिए फ्लाइट सर्च में 23 गुना की बढ़ोतरी हुई है। इतना ही नहीं ट्रेन बुकिंग में भी 187% की बढ़ोतरी देखी गई है, जिसमें 57% बुकिंग अकेले यात्रियों द्वारा की गई है।

---विज्ञापन---
maha kumbh 2025

महाकुंभ का शुभारंभ।

किराए में भी बढ़ोतरी

महाकुंभ के विशेष स्नान की तिथियों के आसपास हवाई किराए में भारी उछाल देखा जा रहा है। कुछ रूट्स पर जैसे भोपाल-प्रयागराज के एक तरफ का किराया 17,000 रुपये तक पहुंच गया है। वहीं दिल्ली, हैदराबाद, और कोलकाता से प्रयागराज और लखनऊ की फ्लाइट्स के किराए में 70% तक वृद्धि हुई है। इतनी ही नहीं भारी मांग के कारण होटल बुकिंग में भी 50-60% तक की बढ़ोतरी हुई है।

टेंट टाउन और रहने की व्यवस्था

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुंभ मेले में 2,000 टेंट्स का एक मिनी सिटी तैयार किया गया है। ये टेंट्स साधारण से लेकर लग्जरी सुविधाओं तक के हैं, जिनका किराया 12,500 रुपये से 50,000 रुपये/रात है। कुछ विशेष टेंट जैसे ‘अल्टीमेट ट्रैवलिंग कैंप’ के लग्जरी टेंट्स 1 लाख प्रति रात में उपलब्ध हैं, जो पूरी तरह से बुक हो चुके हैं।

UPSTDC और IRCTC की टेंट कॉलोनियों में 1,500 रुपये से 35,000 रुपये प्रति रात तक हिसाब से टेंट उपलब्ध हैं। EaseMyTrip और अन्य ट्रैवल कंपनियों ने भी विशेष टेंट लगाए हैं, जहां लोग गुरुओं के प्रवचन सुन सकते हैं।

होटलों की भारी मांग

प्रयागराज में होटल बुकिंग 10 गुना बढ़ चुकी है। जनवरी और फरवरी के मुख्य तिथियों के लिए होटल पहले ही 85% बुक हो चुके हैं। जहां लग्जरी होटल 11,000 रुपये से 30,000 रुपये प्रति रात के हिसाब से बुक हो रहे हैं, वहीं कुछ प्रीमियम होटल 40,000 रुपये तक चार्ज कर रहे हैं। मेला क्षेत्र के पास के होटल पहले ही बुक हो चुके हैं, और मांग अब वाराणसी और लखनऊ जैसे पास शहरों तक फैल गई है।

यह भी पढ़ें – Maha Kumbh 2025: पुण्य स्नान के लिए महाकुंभ जाना संभव नहीं, तो घर पर करें ये 7 उपाय; होगा महालाभ!

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Jan 14, 2025 05:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें