Special Trains: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो गई है। इस दौरान करोड़ों लोग पवित्र स्नान करने पहुंचे हैं। महाकुंभ के लिए सरकार ने खास इंतजाम किए हैं। वहीं, रेलवे ने महाकुंभ ग्राम टेंट सिटी की व्यवस्था की है, साथ ही रोज कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। 19 जनवरी 2025 को भी रेलवे ने 49 स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी की है। जानिए रेलवे की इन स्पेशल ट्रेनों का कहां से संचालन किया जाएगा।
स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन संख्या- 04662, अमृतसर जंक्शन-फाफामऊ, टाइम- 20:10
ट्रेन संख्या- 04811, बाड़मेर-बरौनी जंक्शन, टाइम- 17:30
ट्रेन संख्या- 09609, उदयपुर सिटी-धनबाद जंक्शन, टाइम- 13:00
ट्रेन संख्या- 04315, मौला अली-गया जंक्शन, टाइम- 17:50
ट्रेन संख्या- 07711, टाटानगर जंक्शन-टूंडला जंक्शन, टाइम- 20:55
ट्रेन संख्या- 02418, दिल्ली जंक्शन-सूबेदारगंज, टाइम- 09:30
ट्रेन संख्या- 04065, फाफामऊ-दिल्ली जंक्शन, टाइम- 23:30
ट्रेन संख्या- 04315, फाफामऊ-देहरादून, टाइम- 06:30
ट्रेन संख्या- 04526, बठिंडा जंक्शन-फाफामऊ, टाइम- 04:30
ट्रेन संख्या- 03032, भिण्ड-हावड़ा, टाइम- 03:30
ट्रेन संख्या- 03220, प्रयागराज-पटना, टाइम- 22:35
ट्रेन संख्या- 03690, प्रयागराज-गया, टाइम- 11:00
ट्रेन संख्या- 05560, टूण्डला-सहरसा, टाइम- 11:20
ट्रेन संख्या- 03410, प्रयागराज रामबाग मालदा टाउन, टाइम- 19:15
ट्रेन संख्या- 03219, पटना-प्रयागराज, टाइम- 14:25
ट्रेन संख्या- 03689, गया-प्रयागराज, टाइम- 02:20
ट्रेन संख्या- 09018, गया-वापी, टाइम- 22:00
ट्रेन संख्या- 01901, आगरा किला-सूबेदारगंज, टाइम- 06:31
ट्रेन संख्या- 01902, सूबेदारगंज-आगरा किला, टाइम- 14:30
ट्रेन संख्या- 04206, प्रयागरा-प्रयागराज संगम, टाइम- 14:15
ट्रेन संख्या- 04201, आलमनगर-प्रयागराज संगम, टाइम- 19:15
ट्रेन संख्या- 06603, बीना मालखेड़ी-कटनी मुड़वारा, टाइम- 14:00
ट्रेन संख्या- 08562, विशाखपट्टणम-गोरखपुर, टाइम- 22:20
बाकी की ट्रेनों की लिस्ट नीचे देखिए:
---विज्ञापन---— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 19, 2025
भारतीय रेलवे ने कुंभ से पहले और बाद में करीब 13,000 ट्रेनों का ऐलान किया है। जिसमें 10000 नियमित ट्रेनें होंगी और 3000 स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। इस दौरान लगभग 700 ट्रेनें लंबी दूरी की मेला स्पेशल रहेंगी। इसके अलावा 1800 ट्रेन कम दूरी (200-300 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली) तय करने के लिए चलेंगी।