लद्दाख में हिंसक प्रदर्शन के बाद अब प्रशासन की तरफ से कार्रवाई शुरू हो गई है. पहले सरकार ने आंदोलन का नेतृत्व कर रहे सोनम वांगचुक के NGO पर कार्रवाई और फिर अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. लेह में हिंसक प्रदर्शन के बाद सरकार ने उन पर कार्रवाई की है. सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि लेह में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं.
लद्दाख में हिंसक विरोध प्रदर्शन में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई थी और 90 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. लेह एपेक्स बॉडी और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के साथ वांगचुक के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन चल रहा है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाए और भारतीय संविधान की छठी अनुसूची के तहत शामिल किया जाए.
खबर अपडेट की जा रही है…