Who is Raja Raghuvanshi Sister: मध्य प्रदेश के इंदौर में राजा रघुवंशी की हत्या की परतें अभी ठीक से खुली भी नहीं थी कि उनकी बहन सृष्टि रघुवंशी सोशल मीडिया पर खूब ज्यादा ट्रोल होने लगी हैं। इंदौर में प्रमोशनल वीडियो बनाने वालीं सृष्टि रघुवंशी ने नए वीडियो में ट्रोलर्स पर पलटवार किया। नए वीडियो में रोते रोते उसने कहा कि वह फॉलोअर्स के लिए नहीं, अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए पोस्ट कर रही हूं।
अगर वही भाई की रील पोस्ट न करती तो उसके कातिल आज भी खुलेआम घूम रहे होते। गौरतलब है कि राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। भाई राजा की शादी के कई वीडियो उसने पोस्ट किए हैं। राजा की मौत के बाद सृष्टि के फॉलोअर्स भी काफी बढ़े हैं।
भाई प्लीज वापस आजा
राजा रघुवंशी की शादी से लेकर उनकी हत्या से संबंधित कई रील्स उनकी बहन लगातार सोशल मीडिया पर अपलोड कर रही है। जिसे यूज़र्स ने सृष्टि रघुवंशी को बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक दिन पहले ही सृष्टि रघुवंशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था और लिखा था भाई प्लीज वापस आजा। इस वीडियो में राजा रघुवंशी अपनी बहन, भाभी और मौसी के साथ काफी खुश नजर आ रहे थे, जिसके बाद लोगों ने सृष्टि को शर्म करने की बात कहते हुए कई बड़े कमेंट कर डाले। तो वहीं भाई की हत्या के बाद सृष्टि ने उस वीडियो को डिलीट कर दिया।
जीवन में फॉलोवर्स ही सब कुछ नहीं होते
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा बहन जीवन में फॉलोवर्स ही सब कुछ नहीं होते। तुम्हारे भाई को इतनी बेरहमी से मारा गया लेकिन तुम्हें देखकर ऐसा नहीं लगता कि तुम्हें कोई दर्द है। तुम रील पर रील अपलोड कर रही हो। तुमने चार-प दिन पहले ही एक प्रमोशनल वीडियो भी अपलोड किया था। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा शर्म करो व्यूज के पीछे मत भागो। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा तुम्हारी जैसी बहन होने से अच्छा है बहन ना हो। इन सबके अलावा भी लोगों ने लिखा शर्म करो। शो के पीछे मत भागो। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि इस अकाउंट को रिपोर्ट करो। यह बेशर्म महिला है। इसके अलावा और भी कई वीडियोज हैं जो सृष्टि रघुवंशी ने अपने भाई की मृत्यु के बाद सोशल मीडिया पर बनाकर डाले।
सृष्टि रघुवंशी के 4 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स
बता दें कि राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि रघुवंशी के सोशल मीडिया पर 4 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं और वह काफी चर्चा में भी रहती हैं। तो वहीं सृष्टि रघुवंशी की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें वो पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ तस्वीरें लेती हुई नजर आ रही हैं। बता दें कि लापता होने के करीब 10 दिन बाद 2 जून को राजा रघुवंशी का शव एक 150 फीट गहरी खाई से बरामद किया गया था। शव इतनी बुरी तरह सड़ चुका था कि चेहरा पहचान में भी नहीं आ रहा था। परिजनों ने राजा के शरीर पर बने टैटू के जरिए उसकी पहचान की। इसके बाद पुलिस राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी की तलाश में जुट गई। सोनम यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे से पकड़ी गई।
मनाने की जगह पैसे कमाना गलत
जांच में सामने आया कि सोनम ने अपने बॉयफ्रेंड राज और अन्य दो लोगों के साथ मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या करा दी थी और हत्या के बाद सोनम का अपने लवर के साथ भागने का प्लान था। लेकिन इन सबके बीच राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि रघुवंशी का इस तरह से सोशल मीडिया पर एक्टिव होना लोगों को काफी ज्यादा खटक रहा है और उन्होंने आरोप भी लगाया है कि सोनम का भाई मर गया लेकिन सोनम अब भी मातम मनाने की जगह पैसे कमाने में जुटी हुई है।










