Raja Raghuvanshi case: इंदौर के सनसनीखेज राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। राजा रघुवंशी की हत्या करवाने में उनकी पत्नी सोनम का पूरा हाथ होने के खुलासे कई बड़े सवाल खड़े किए हैं। इसी बीच सोनम के पारिवारिक ज्योतिषी एनके पांडेय ने एक बड़ा खुलासा किया है। एनके पांडेय ने बताया कि 23 मई 2025 को दोनों के लापता होने के बाद उन्होंने सोनम की कुंडली दोबारा से देखी थी। कुंडली को देखकर उन्होंने कहा था कि इसमें किसी महिला का हाथ है, दोनों पूर्व दिशा में हैं और सोनम को अपने कर्मों का फल मिलेगा।
बीते दिनों जब राजा और सोनम रघुवंशी के लापता होने की खबर सोनम के परिवार तक पहुंची, तो उनके घर में कोहराम मच गया। परिवारवाले रोते-बिलखते हुए जवाब तलाश रहे थे। इसी दौरान सोनम के पिता देवीसिंह रघुवंशी ने अपने पारिवारिक ज्योतिषी एनके पांडे को बुलाया। पांडे ने राजा और सोनम की शादी से पहले उनकी कुंडली मिलान किया था। परिवार की गुहार पर उन्होंने सोनम की कुंडली का दोबारा विश्लेषण किया।
ज्योतिषी ने बताईं 3 अहम बातें
कुंडली देखने के बाद ज्योतिषी एनके पांडे ने तीन अहम बातें कही थीं। पहली, इस मामले में किसी महिला का हाथ है। दूसरी, राजा और सोनम पूर्व दिशा की ओर गए हैं। तीसरी, सोनम को अपने कर्मों का फल भुगतना होगा। पांडे ने बताया कि सोनम की कुंडली में मंगल दोष था, जिसके कारण शादी में कई मुश्किलें आई थीं। उन्होंने विदाई का मुहूर्त 5 जून 2025 सुझाया था, लेकिन दंपति ने 20 मई को ही शिलॉन्ग के लिए हनीमून की उड़ान भर ली थी। पांडे का मानना है कि इस जल्दबाजी ने इस अनहोनी को न्योता दिया है।
हकीकत से मेल खाई भविष्यवाणी
पुलिस जांच में ज्योतिषी की भविष्यवाणी का एक हिस्सा सच साबित हुआ। राजा और सोनम शिलॉन्ग गए थे, जो भारत की पूर्वी दिशा में है। 9 जून 2025 को सोनम ने गाजीपुर के एक ढाबे पर सरेंडर किया, और पुलिस ने उन्हें राजा की हत्या की मुख्य साजिशकर्ता बताया। सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या की थी। यह खुलासा उनकी ‘किसी महिला का हाथ’ वाली बात से मेल खाता है, क्योंकि सोनम स्वयं इस अपराध की मास्टरमाइंड थी। अब सोनम पुलिस की गिरफ्त में है, जिससे उसको उसके कर्मों का फल भी मिलेगा।