---विज्ञापन---

देश

राज ठाकरे ने किसे दी थप्पड़ मारने की सलाह? वोट चोरी के खिलाफ चलाया ‘अभियान’! इन आंकड़ों से किया हैरान

राज ठाकरे ने आगे कहा कि ये कुछ निर्वाचन क्षेत्रों के आंकड़े हैं, कल्पना कीजिए कि पूरे राज्य का क्या हाल होगा, क्या चुनाव ऐसे ही होते हैं? फलटन के विधायक विलास भूमरे कहते हैं कि हम अपने निर्वाचन क्षेत्र में बाहर से मतदाता लाए हैं, जिनके वोटर आईडी में बेटी 14 साल की और पिता 144 साल का है.

Author Written By: Akarsh Shukla Updated: Nov 1, 2025 20:42

Vote Chori: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कुछ महीने पहले अपने एक इंटरव्यू में फर्जी मतदाताओं को लेकर चुनाव आयोग से तीखे सवाल किए. उन्होंने वोटर लिस्ट से कई ऐसे मतदाताओं को हाइलाइट किया, जो कथित तौर पर फर्जी थे या उनका बैकग्राउंड चेक नहीं किया गया था. अब महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव से पहले ‘वोट चोरी’ को लेकर विपक्ष चुनाव आयोग को घेरने में लगा हुआ है. शनिवार को विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (MVA) ने कथित तौर पर फर्जी वोटर्स और मतदाता सूची में गड़बड़ियों को लेकर मुंबई में एक बड़ा प्रदर्शन किया. गठबंधन के इस विरोध प्रदर्शन को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के राज ठाकरे का भी साथ मिला. उन्होंने विरोध प्रदर्शन में कथित फर्जी वोटर्स के जो आंकड़े बताए, उनसे सभी को हैरान कर दिया.

‘वोट चोरी’ के खिलाफ MVA के साथ आए राज ठाकरे


राज ठाकरे ने कहा, ‘आज इस रैली में शामिल होने के लिए लोग दूर-दूर से आए हैं. ये कोई नया विषय नहीं है, कांग्रेस, एनसीपी, सपा बोल रही है लगातार बोल रही है कि मतदाताओं की सूची में कई फर्जी वोटर्स हैं. भाजपा के नेता भी कह रहे हैं कि डुप्लीकेट मतदाता हैं, शिंदे और अजित पवार के लोग भी यही कह रहे हैं. फिर आप चुनाव की जल्दी क्यों कर रहे हैं? ये बातें क्यों छिपाई जा रही हैं? मैं सबूत लेकर आया हूं, कल्याण ग्रामीण, डोंबिवली, मुरबाद और भिवंडी के 4500 मतदाता, इन लोगों ने मालाबार हिल निर्वाचन क्षेत्र में मतदान किया है. इतना ही नहीं, उन्होंने ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ मुंबई के मालाबार हिल में भी मतदान किया.’

---विज्ञापन---

राज ठाकरे पेश किया फर्जी वोटर्स का आंकड़ा


राज ठाकरे ने फर्जी वोटर्स का आंकड़ा पेश करते हुए लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों का हवाला दिया. राज ठाकरे ने दावा किया कि इसके लिए लाखों मतदाताओं का इस्तेमाल किया गया है. मुंबई उत्तर में एक लोकसभा क्षेत्र में 17 लाख मतदाता हैं, जिनमें से डुप्लीकेट मतदाता हजारों में हैं. वहीं, 16 लाख मतदाता हैं जिनमें से 7000 डुप्लीकेट मतदाता हैं. मुंबई दक्षिण मध्य में 14 लाख वोटर्स में 50,565 डुप्लीकेट मतदाता है. मुंबई दक्षिण में 15 लाख वोटर्स में 15993 डुप्लीकेट मतदाता और नासिक में 99,673 डुप्लीकेट मतदाता पाए गए. जबकि मावल में 1,45,636 डुप्लीकेट मतदाता, पुणे में 1,02,002 फर्जी मतदाता हैं.

मतदान केंद्र पर ही करें फर्जी वोटर्स की पहचान


राज ठाकरे ने आगे कहा कि ये कुछ निर्वाचन क्षेत्रों के आंकड़े हैं, कल्पना कीजिए कि पूरे राज्य का क्या हाल होगा, क्या चुनाव ऐसे ही होते हैं? फलटन के विधायक विलास भूमरे कहते हैं कि हम अपने निर्वाचन क्षेत्र में बाहर से मतदाता लाए हैं, जिनके वोटर आईडी में बेटी 14 साल की और पिता 144 साल का है. राज ठाकरे ने कहा कि मतदाताओं का पंजीकरण कमिश्नर के घर में, शौचालय में हुआ, ऐसा हर निर्वाचन क्षेत्र में हो रहा है. मैं 2017 से ईवीएम के घोटाले पर चिल्ला रहा हूं. उन्होंने कहा, ‘जब भी चुनाव हों, हर घर में जाएं और कड़ी मेहनत करें. डुप्लिकेट मतदाता सूची से बाहर होने चाहिए, नाम हटाए जाने के बावजूद अगर आपको डुप्लिकेट मतदाता मिले, तो उन्हें मतदान केंद्र पर कड़ी फटकार लगाएं.’

---विज्ञापन---
First published on: Nov 01, 2025 08:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.