विमल कौशिक, नई दिल्ली: श्रद्धा वॉकर मर्डर केस में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की कल सुबह 9 बजे कोर्ट में पेशी होगी। आफताब को शनिवार सुबह साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा। चार दिन के रिमांड के बाद पुलिस आफताब को पेश करेगी।
ढाई घंटे तक चला पॉलीग्राफ टेस्ट
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ। ये टेस्ट करीब ढाई घंटे तक चला। FSL सूत्रों के मुताबिक अब तक का जो पॉलीग्राफ टेस्ट टेस्ट हुआ है, FSL टीम द्वारा उसका पूरा एनालिसिस किया जाएगा अगर उसके जवाबों से संतुष्टि होती है तो पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए नहीं बुलाया जाएगा, फिर नारको टेस्ट के लिए तैयारियां की जाएंगी, लेकिन अगर कहीं पर भी एनालिसिस में लगता है कि कुछ चीजें रह गई तो पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए फिर बुलाया जा सकता है। आफताब का रोहिणी स्थित फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) में पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ।
चाकू किए गए बरामद
करीब 9 घंटे की पूछताछ के दौरान आफताब पूनावाला से उसके परिवार, बचपन, श्रद्धा के साथ उसके रिश्ते और सबूतों के बारे में सवाल पूछे गए। दिल्ली पुलिस ने महरौली हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के फ्लैट से पांच चाकू बरामद किए हैं। बरामद चाकुओं को जांच के लिए एफएसएल भेजा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनका इस्तेमाल अपराध में किया गया था या नहीं।
ये सवाल पूछे गए
– लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर को मारने के लिए क्या उसे उकसाया गया?
– क्या ये एक सुनियोजित हत्या थी या उसने गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दिया?
– श्रद्धा के साथ डेटिंग से लेकर हत्या की वारदात तक पूरा घटनाक्रम क्या था?
– 5 हत्या के पहले और बाद का पूरा घटनाक्रम क्या था?
– शव को इतने वीभत्स तरीके से ठिकाने लगाने का फैसला कैसे किया?
– सबूत छिपाने के लिए वह किन-किन जगहों पर गया?
– आफताब के बचपन, दोस्तों और श्रद्धा के साथ उनके संबंध कैसे थे?
Edited By