---विज्ञापन---

देश

‘किसी कार्यक्रम में नहीं बुलाएंगे…’, कांग्रेस हाईकमान के बाद केरल यूनिट भी शशि थरूर से नाराज

Shashi Tharoor controversy: कांग्रेस सांसद शशि थरूर से पार्टी की केरल इकाई भी नाराज हो गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता के. मुरलीधरन ने कहा कि जब तक वे राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर अपना रुख नहीं बदलते हैं तब तक उन्हें पार्टी के किसी कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया जाएगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 21, 2025 08:51
Shashi Tharoor party events ban
कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Pic Credit- ANI)

Shashi Tharoor party events ban: कांग्रेस सांसद शशि थरूर की मुश्किलें कांग्रेस में लगातार बढ़ती जा रही हैं। पहले पार्टी हाईकमान और अब केरल इकाई भी उनसे नाराज हो गई है। राष्ट्रीय सुरक्षा मामले में उनके बयान को लेकर कांग्रेस के स्थानीय नेता इस कदर नाराज है कि उन्होंने थरूर को किसी भी कार्यक्रम में बुलाने से इनकार कर दिया है। केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के मुरलीधरन ने कहा कि जब तक थरूर अपना रुख नहीं बदलते हैं तब तक उन्हें तिरुवनंतपुरम में किसी भी पार्टी में आमंत्रित नहीं किया जाएगा।

के. मुरलीधरन ने कहा कि थरूर के खिलाफ क्या कार्रवाई होनी चाहिए इसका फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा। जब तक वे अपना रुख नहीं बदलते, हम उन्हें पार्टी के किसी कार्यक्रम में नहीं बुलाएंगे। बता दें के आज से संसद का मानसूत्र सत्र चालू हो रहा है। ऐसे में एक ओर कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी की है तो वहीं दूसरी ओर शशि थरूर का बयान कांग्रेस और उनकी मुश्किलें बढ़ा रही हैं।

---विज्ञापन---

मैं अपने रुख पर कायम रहूंगा- थरूर

शशि थरूर ने केरल के कोच्चि में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मेरे लिए पार्टी से पहले देश है। पार्टी का उद्देश्य राष्ट्र निर्माण होना चाहिए। जानकारों की मानें तो थरूर का बयान पूरी तरह राष्ट्रवादी विचारों से भरा था। ऐसे में उनके इस बयान से कांग्रेस की नाराजगी स्वाभाविक थी। थरूर ने आगे कहा कि मैं अपने रुख पर कायम रहूंगा। मुझे लगता है कि यह देश के लिए सही है। थरूर ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में अन्य दलों से सहयोग की बात करते हैं जोकि उनकी पार्टी एक गलत विचारधारा के तौर पर सोचती है।

ये भी पढ़ेंः Earthquake: भारत में बार-बार क्यों आ रहे हैं भूकंप? किस राज्य को है सबसे ज्यादा खतरा

---विज्ञापन---

इससे पहले थरूर ने एक मलयालम अखबार में आपातकाल को लेकर आर्टिकल लिखा था जिस पर भी काफी बवाल हुआ था। उन्होंने आपातकाल को लेकर इंदिरा गांधी की आलोचना की थी। केरल की कंाग्रेस इकाई के नेता मुरलीधरन ने कहा कि अगर थरूर कांग्रेस में खुद को असहज महसूस कर रहे हैं तो उन्हें अपना रास्ता अलग चुन लेना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः Earthquake: किश्तवाड़ और गुजरात में भूकंप के झटके, अलास्का-तजाकिस्तान में भी सहमे लोग, 6.2 रही तीव्रता

First published on: Jul 21, 2025 08:38 AM

संबंधित खबरें