Shashi Tharoor challenge PM Narendra Modi contest 2024 lok sabha Election from Thiruvananthapuram: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर ताजा बयान से सियासत में हलचल पैदा कर दी है। उन्होंने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री को चुनौती दे दी कि तिरुवनंतपुरम से अगर मोदी भी चुनाव लड़ेंगे तब भी मैं ही जीतूंगा। दरअसल, थरूर से जब एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उनके फ्यूचर प्लान के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने यह बयान दिया था।
2024 के लोकसभा चुनाव मेरे लिए आखिरी
तिरुवनंतपुरम से तीन बार के सांसद थरूर ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव उनके लिए आखिरी हो सकते हैं। वह तिरुवनंतपुरम से चौथी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं और किसी भी हाल में उनकी जीत होगी, चाहे मैदान में पीएम मोदी ही क्यों न आ जाएं। थरूर ने साथ ही कहा कि मैं तिरुवनंतपुरम से 2024 में लोकसभा चुनाव लडूंगा। हालांकि अंतिम निर्णय कांग्रेस पार्टी के हाथ में है। अगर पार्टी चुनाव लड़ने के लिए कहती तो मैं लडूंगा, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव मेरे लिए आखिरी हैं।
"जब मैंने पहली बार चुनाव लड़ा तो मेरी इच्छा विदेश मंत्री बनने की थी"
◆ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा @ShashiTharoor #Congress | #LokSabhaElections pic.twitter.com/7TMBE4qeOY
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) December 26, 2023
मैं केंद्रीय मंत्री बनना चाहता था
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अपने रिकॉर्ड पर चुनाव लड़ रहा हूं, लेकिन तिरुवनंतपुरम के लोगों को मेरी जगह किसी और को चुनाव जिताने का पूरा अधिकार है। जब मैंने पहली बार यहां से चुनाव लड़ा था, तब मैं केंद्रीय मंत्री बनना चाहता था लेकिन ऐसा हो नहीं सका। बहरहाल अब निर्णय लोगों के हाथ में है। इसके साथ ही जब थरूर से केरल विधानसभा चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी मेरा पूरा ध्यान लोकसभा चुनावों की तरफ है लेकिन सब परिस्थितियों पर निर्भर करता है, समय आने पर उस पर भी सोचा जाएगा।
बता दें कि शशि थरूर ने 2009 में पहली बार तिरुवनंतपुरम से लोकसभा चुनाव लड़ा था और उन्होंने एक लाख मतों से भारी जीत हासिल की थी। दूसरी बार 2014 और 2019 में भी थरूर ने यहीं से लोकसभा चुनाव लड़ा था, दोनों बार उन्होंने भारी मतों से जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें: 2024 में क्या होगी कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती? खरगे के बयान से मिले संकेत?
ये भी पढ़ें: WFI की समिति के निलंबन पर फर्जी खबर फैला रही सरकार: प्रियंका गांधी