Shama Mohamed on Mohamed Shami Enegry Drink Controversy: कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद पिछले कई दिनों से सुर्खियों में हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर विवादित टिप्पणी की थी। वहीं अब शमा मोहम्मद ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर भी बयान दिया है। हालांकि इस बार शमा, शमी के समर्थन में उतर आई हैं। मोहम्मद शमी का साथ देते हुए शमा मोहम्मद ने कहा कि इस्लाम एक बहुत ही वैज्ञानिक धर्म है।
शमी पर उठे सवाल
दरअसल मंगलवार को दुबई में ऑस्ट्रेलिया वर्से इंडिया का सेमिफाइनल मैच देखने को मिला। इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दे डाली। ऐसे मे जहां एक तरफ भारतीय टीम की जीत की सराहना हो रही थी, तो दूसरी तरफ मोहम्मद शमी कुछ लोगों के निशाने पर आ गए। खेल के बीच में शमी को एनर्जी ड्रिंक पीते हुए देखा गया था। शमी की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल होने लगी। कुछ मुस्लिम कंट्टरपंथियों ने इसे लेकर शमी पर गुस्सा निकाला और रमजान के पाक महीने में रोजा न रखने के लिए उनकी आलोचना की।
यह भी पढ़ें- Rohit Sharma के बाद अब Kangana Ranaut टार्गेट पर, देखें Shama Mohammad का शेयर्ड पोस्ट
शमा मोहम्मद ने दिया साथ
रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठाने वाली शमा अब शमी का साथ दे रही हैं। शमा का कहना है कि इस्लाम में रोजे रखने के भी कुछ अपवाद मौजूद हैं। खासकर ट्रैवलिंग या सेहत को ध्यान में रखते हुए रोजा छोड़ा जा सकता है। शमा ने कहा कि रमजान के दौरान रोजा से जुड़ी कुछ जरूरी बातें हैं। जब हम सफर कर रहे होते हैं, तो रोजा रखने की कोई आवश्यकता नहीं होती है। मोहम्मद शमी भी ट्रैवल कर रहे थे और वो अपने घर पर नहीं थे। वो एक ऐसा खेल खेलते हैं, जिसमें उन्हें जोरों की प्यास लगती है। कोई नहीं कहता कि खेल के दौरान भी रोजा रखो। इस्लाम बहुत वैज्ञानिक धर्म है।
#WATCH | Delhi | On Indian cricketer Mohammed Shami, Congress leader Shama Mohamed says, “…In Islam, there is a very important thing during Ramzan. When we are travelling, we don’t need to fast (Roza), so Mohammed Shami is travelling and he’s not at his own place. He’s playing… pic.twitter.com/vdBttgFbRY
— ANI (@ANI) March 6, 2025
क्या कहता है कुरान?
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद राशिद फरंगी माहिल का भी कहना है कि कुरान इसकी अनुमति देती है। अगर कोई शख्स सफर में है, तो वो रोजा रखना अवॉयड कर सकता है। अल्लाह ने कुरान में साफ लिखा है कि तबीयत खराब होने पर या सफर के दौरान रोजा छोड़ा जा सकता है। मोहम्मद शमी भी सफर कर रहे थे। ऐसे में उन पर सवाल खड़े करने का अधिकार किसी को नहीं है।
Mohammed Shami not fasting during #Ramadan is being called a crime, and he is labeled a Sharia offender deserving punishment—not in Pakistan or Taliban-ruled Afghanistan, but by a Maulana in India.
Your message for him? pic.twitter.com/Y2zQPjfPQ7 pic.twitter.com/EFid2rqjLF
— Manni (@ThadhaniManish_) March 6, 2025
शमा का विवादित बयान
बता दें कि इससे पहले शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को मोटा करार देते हुए टीम से निकालने की बात की थी। शमा का यह बयान विवादों में था। कांग्रेस पार्टी ने भी शमा के बयान से पल्ला झाड़ लिया था। मगर मंगलवार को सेमीफाइनल में जीत हासिल करने के बाद शमा के तेवर बदल गए और उन्होंने टीम को जीत की बधाई भी दी।
यह भी पढ़ें- Rohit Sharma को ट्रोल करने वाली ने बांधे तारीफों के पुल, शमा मोहम्मद के अचानक बदले सुर