Scuffle in Parliament: संसद में धक्कामुक्की मामले पर कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने हैं। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। बीजेपी की शिकायत पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। जिसके बाद क्राइम ब्रांच को इस केस को सौंपने का फैसला लिया गया है।
दूसरी ओर, अब कांग्रेस की शिकायत पर भी एक्शन हुआ है। इसकी जांच भी क्राइम ब्रांच करेगी। यानी अब कांग्रेस-बीजेपी, दोनों की ओर से लगाए जा रहे आरोपों की जांच क्राइम ब्रांच करेगी। बता दें कि कांग्रेस ने अपनी शिकायत में बीजेपी सांसदों पर मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी को धक्का देने का आरोप लगाया है। इसी के साथ SC/ST एक्ट के तहत आरोप लगाए गए हैं।
BIG BREAKING 🚨⚡
Congress MPs filed FIR against BJP MPs for misbehaving with women MPs of Congress
---विज्ञापन---A separate complaint also filed for abusing & heckling Dalit leader Mallikarjun Kharge
Congress in action mode now 🔥 pic.twitter.com/y5q3Nnf2Gl
— Ankit Mayank (@mr_mayank) December 19, 2024
सीन किया जाएगा रिक्रिएट
कहा जा रहा है कि क्राइम ब्रांच अब सीन रिक्रिएट करेगी और हर पहलू की जांच करेगी। बता दें कि बीजेपी-कांग्रेस सांसद संसद भवन के मकर द्वार पर आमने-सामने हो गए थे। जिसके बाद धक्कामुक्की की बात सामने आई। बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी ने सांसदों से धक्कामुक्की की, जिसमें उन्हें चोटें आईं। जबकि कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी के सांसदों ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से धक्कामुक्की की। हालांकि इसका कोई वीडियो या साक्ष्य अभी तक सामने नहीं आया है।
बाबा साहेब पर गृह मंत्री की अपमानजनक टिप्पणी को देश न भूलेगा, न बर्दाश्त करेगा।
अमित शाह को माफ़ी मांगनी ही होगी! pic.twitter.com/rioekQBtae
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 19, 2024
राहुल गांधी से होगी पूछताछ
माना जा रहा है कि क्राइम ब्रांच इस केस के सिलसिले में जल्द ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से पूछताछ करेगी। इसके अलावा धक्कामुक्की में घायल बीजेपी सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। प्रताप सारंगी को सिर में चोट लगी थी। जबकि मुकेश राजपूत का बीपी हाई बताया जा रहा है। दोनों सांसद अस्पताल में भर्ती हैं। फिलहाल, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मकर द्वार पर प्रदर्शन पर रोक लगा दी है।
ये भी पढ़ें: Video: अंबेडकर ने कहां से लिया था नीला रंग? बन गया दलितों के आंदोलन का प्रतीक
अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज
गौरतलब है कि बीजेपी की शिकायत पर राहुल गांधी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जिसमें 3 महीने से लेकर 7 साल तक की सजा का प्रावधान है। हालांकि कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी आरोपों को निराधार बताया और कहा कि ये सब अडानी और अंबेडकर मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है। कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह पर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उनसे इस्तीफा भी मांगा है।
ये भी पढ़ें: संसद में धक्कामुक्की: राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला