School Girl Harassment Complaint: दक्षिण पूर्वी भारत के अहम राज्यों में शुमार तेलंगाना से बेहद शर्मनाक खबर आ रही है। आरोप है कि राज्य के हकीमपेट स्पोर्ट्स स्कूल के गर्ल्स हॉस्टल में कथित तौर पर छात्राओं से यौन उत्पीड़न का खुलासा हुआ है। यह संगीन आरोप राज्य के एक अधिकारी पर लगा है।
उधर, मामले के सामने आते ही राज्य सरकार ने अधिकारी को निलंबित कर दिया है और जांच की बात कही है। आरोप है कि अधिकारी गर्ल्स हॉस्टल में घुस जाता था और लड़कियों का उत्पीड़न करने के साथ वह उनके साथ गलत व्यवहार भी करता था। इस मामले के सामने आने के बाद राज्यभर में हड़कंप की स्थिति है।
ओएसडी के पद पर तैनात अधिकारी करते थे गलत काम
मिला जानकारी के अनुसार, आरोपित अधिकारी का नाम हरिकृष्णा है। उसे पशु चिकित्सक के तौर पर प्रतिनियुक्ति पर स्पोर्ट्स स्कूल का ओएसडी नियुक्त किया गया है। आरोप है कि ओएसडी हरिकृष्णा कथित तौर पर दबाव डालकर छात्राओं के हॉस्टल में प्रवेश करता था और फिर उनके साथ गलत काम करता था।
उधर, मामले के सामने आने पर राज्य में सत्तासीन केसीआर सरकार ने आरोपों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अधिकारी को निलंबित करने के साथ ही परे मामले की जांच के भी आदेश दिए हैं। उधर, पेटबशीरबाग के एसीपी के अनुसार, पूरा मामला मीडिया के जरिेय संज्ञान में आया है, लेकिन इस संबंध में पीड़ित पक्ष या फिर अन्य किसी ने कोई शिकायतत पुलिस को नहीं दी है।
वहीं, इस मामले को लेकर बीआरएस की एमएलसी कल्वाकुंतना कविता ने ट्वीट कर इस संबंध में अपना पक्ष रखते हुए कहा- मैं माननीय मंत्री वी. श्री निवास गौड़ से अनुरोध करती हूं कि जिस अधिकारी पर छात्राओं से यौन उत्पीड़न का आरोप है, उसके खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई करें और पीड़िताओं को न्याय दिलाएं।