Thursday, 18 April, 2024

---विज्ञापन---

Adar Poonawalla: सीरम इंस्टीट्यूट का CEO बताकर स्कैमर्स ने की 1 करोड़ रुपये की ठगी, 7 गिरफ्तार

Adar Poonawalla: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO अदार पूनावाला बनकर कंपनी से एक करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में पुणे पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शिकायत के अनुसार, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के डायरेक्टर्स में से एक सतीश देशपांडे को सितंबर 2022 में एक व्हाट्सएप मैसेज आया। मैसेज भेजने […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Nov 26, 2022 14:30
Share :
Adar Poonawalla:

Adar Poonawalla: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO अदार पूनावाला बनकर कंपनी से एक करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में पुणे पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

शिकायत के अनुसार, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के डायरेक्टर्स में से एक सतीश देशपांडे को सितंबर 2022 में एक व्हाट्सएप मैसेज आया। मैसेज भेजने वाले ने खुद को अदार पूनावाला के रूप में पेश किया और सात अलग-अलग खातों में पैसे भेजने के लिए कहा।

देशपांडे ने मैसेज पर भरोसा करते हुए बताए गए बैंक अकाउंट्स में 1.01 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि ये धोखाधड़ी का मामला है। इसके बाद देशपांडे ने पुलिस से मामले की शिकायत की।

शिकायत के बाद एक्टिव हुई पुलिस

देशपांडे की ओर से मिली शिकायत के बाद पुणे की पुलिस एक्टिव हुई और जांच के दौरान पुलिस ने उन आठ खातों का पता लगाया, जिनमें पैसे ट्रांसफर किए गए थे।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) स्मार्टना पाटिल (जोन II) ने कहा, “यह पता चला है कि गिरफ्तार किए गए सात लोगों के बैंक अकाउंट्स में पैसा ट्रांसफर किया गया था। आरोपियों के देश के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है, हालांकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है।”

डीसीपी ने कहा कि उन्होंने इन सभी बैंक अकाउंट्स को फ्रीज करा दिया है जिसमें पैसे भेजे गए थे। उन्होंने कहा, ‘हमने इन खातों में 13 लाख रुपये भी फ्रीज कर दिए हैं।’

पुणे सिटी पुलिस की साइबर यूनिट ने शुक्रवार को इस मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा, “पुणे सिटी पुलिस की साइबर यूनिट ने सीईओ अदार पूनावाला बनकर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को धोखा देने के मामले में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक कुल 7 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। मुख्य आरोपी फरार है।”

First published on: Nov 26, 2022 02:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें