Abu Azmi son Abu Farhan Azmi Detained by Goa Police: महाराष्ट्र के विधायक अबू आजमी अपने विवादित बयानों के चलते मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। इसी बीच उनके बिजनेसमैन बेटे अबू फरहान आजमी को गोवा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि गोवा के दो स्थानीय लोगों के साथ उनकी गाड़ी चलाने के तरीके को लेकर बहस हुई थी, जिसके बाद गोवा पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गोवा पुलिस ने न्यूटन सुपर मार्केट कैंडोलिम में सार्वजनिक रूप से हुई मारपीट के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
क्या है पूरा मामला?
गोवा पुलिस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उनके कंट्रोल रूम को सोमवार रात 11.12 बजे एक कॉल आई। जिसमें बताया गया कि कैंडोलिम (उत्तरी गोवा जिला) के एक सुपर मार्केट में झगड़ा हो रहा है। कलांगुट पुलिस थाना के इंस्पेक्टर परेश नाइक ने बताया कि झगड़े के दौरान अबू फरहान आजमी ने कहा कि उसके पास लाइसेंसी बंदूक है। पुलिस के मुताबिक, यह विवाद तब हुआ जब वे सुपरमार्केट के पास मुड़े।आजमी मर्सिडीज एसयूवी में जा रहे थे और जब वे सुपरमार्केट के पास मुड़े तो उनके पीछे एक गाड़ी में सवार दो स्थानीय लोगों ने आजमी से बहस की। उनका दावा था कि लेन बदलते समय उनकी कार ने बिना इंडिकेटर का इस्तेमाल किए मोड़ लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों व्यक्ति कार्निवल में भाग लेकर लौट रहे थे।
शांति भंग करने के आरोप में मामला दर्ज
गोवा पुलिस ने फरहान आजमी के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर मारपीट करने और शांति भंग करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मामला बीएनएस की धारा 194 (दंगा-फसाद का अपराध) के तहत दर्ज किया गया है। बता दें कि अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी रेस्तारां बिजनेस से जुड़े कारोबारी और बॉलीबुड अभिनेत्री आयशा टाकिया के पति हैं।
दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज कराने से किया इनकार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला कि दो समूहों के बीच मामूली बात पर झगड़ा हुआ था। पुलिस विज्ञप्ति के मुताबिक, झगड़े में शामिल दोनों पक्षों को बाद में कलांगुट पुलिस थाना लाया गया और उन्हें शिकायत दर्ज कराने को कहा गया। लेकिन, दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया।
मेडिकल टेस्ट कराने से किया इनकार
पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रोटोकॉल के तहत उन्हें मापुसा जिला अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा गया। लेकिन उन्होंने मेडिकल टेस्ट कराने से इनकार कर दिया। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह कलांगुट पुलिस ने सभी आरोपियों के बयान दर्ज किए। बयान में कहा गया है कि चूंकि ये लोग सार्वजनिक जगह पर झगड़ा कर रहे थे और शांति भंग कर रहे थे, इसलिए कलांगुट पुलिस थाना ने सरकार की ओर से पीएसआई परेश सिनारी की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की है।