---विज्ञापन---

देश

ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, भारत में AI की क्षमता और अवसरों पर हुई बात

नई दिल्ली: OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन भारत में हैं। उन्होंने भारत में AI के भविष्य और इसकी कमियों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। IIT दिल्ली में डिजिटल इंडिया डायलॉग्स इवेंट में सैम ऑल्टमैन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ मीटिंग काफी अच्छी रही, वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस […]

Author Published By : Gyanendra Sharma Updated: Jun 9, 2023 15:16
PM Modi

नई दिल्ली: OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन भारत में हैं। उन्होंने भारत में AI के भविष्य और इसकी कमियों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। IIT दिल्ली में डिजिटल इंडिया डायलॉग्स इवेंट में सैम ऑल्टमैन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ मीटिंग काफी अच्छी रही, वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर काफी उत्साहित थे।

ऑल्टमैन ने बैठक पर अपनी संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि यह शानदार और मजेदार थी। उन्होंने एआई और इसके लाभों पर मोदी के उत्साह की सराहना की। Altman ने यह भी पूछा कि भारत ने ChatGPT, OpenAI के AI चैटबॉट को इतनी उत्सुकता से और जल्दी क्यों अपनाया। प्रधानमंत्री के पास इसके बारे में शानदार जवाब थे।

---विज्ञापन---

ऑल्टमैन ने कहा कि हमने भारत में AI के अवसरों और उसके रेगुलेशन के बारे में भी बात की। प्रधानमंत्री और ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन के बीच यह मीटिंग ऐसे समय हुई है, जब भारत सरकार AI बेस्ड चैटबॉट को रेगुलेट करना चाहती है। अपनी बातचीत के दौरान, ऑल्टमैन और पीएम मोदी ने भारत में एआई की क्षमता और अवसरों के साथ-साथ इस उभरती हुई तकनीक की कमियों को दूर करने के लिए नियमों की आवश्यकता पर चर्चा की। ऑल्टमैन ने साझा किया कि उन्होंने देश की संभावनाओं, भारत के लिए आवश्यक कदमों और नकारात्मक परिणामों को रोकने के लिए वैश्विक नियमों के महत्व के बारे में बात की।

---विज्ञापन---
First published on: Jun 09, 2023 03:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.