Sadguru on Parliament Winter Session 2024: संसद सत्र के पहले दिन से ही विपक्ष हंगामा काट रहा है। कभी अडानी मुद्दे को लेकर तो सभी संभल पर सत्तापक्ष को घेरा जा रहा है। बीते दिन भी विपक्षी सांसद हाथ में गुलाब और तिरंगा लेकर संसद के बाहर खड़े दिखाई दिए। सदन में होने वाले हंगामों का असर संसद की कार्यवाही पर भी पड़ता है। इसे लेकर सद्गुरु भी काफी खफा हैं।
सद्गुरु ने क्या कहा?
सद्गुरु ने ट्वीट शेयर करते हुए विपक्ष के एजेंडे पर नाराजगी जताई है। सद्गुरु का कहना है कि विपक्ष को उद्योगपतियों को निशाना नहीं बनाना चाहिए। अगर उन्होंने कुछ गलत किया है तो कानून के माध्यम से इसका निपटारा किया जाए, लेकिन संसद में हर रोज हंगामा करना ठीक नहीं है। भारत की तरक्की के लिए व्यवसायों को आगे बढ़ाना भी बेहद जरूरी है।
यह भी पढ़ें- कोई नहीं है टक्कर में, 400 अरब डॉलर के पार पहुंची Elon Musk की नेटवर्थ, नया रिकॉर्ड
सद्गुरु ने किया ट्वीट
सद्गुरु ने एक्स प्लेटफॉर्म पर ट्वीट करते हुए लिखा कि भारतीय संसद में व्यवधान देखना काफी निराशाजनक है। खासकर तब जब हम दुनिया के सामने सबसे बड़े और सफल लोकतंत्र का उदाहरण पेश करने की इच्छा रखते हैं। देश में नौकरियों और अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वालों के खिलाफ राजनीतिक बयानबाजी नहीं करना चाहिए। अगर कुछ गलत हुआ है, तो उसके लिए कानून का सहारा लें, लेकिन किसी मामले को सियासी फुटबॉल की तरह इस्तेमाल करना गलत है। हमें भारतीय व्यवसायों को आगे बढ़ाना चाहिए। यही एक तरीका है, जिससे हमारा भारत भव्य भारत की राह पर अग्रसर होगा।
It is disheartening to observe disruptions in the Indian Parliament, particularly when we aspire to be a beacon of democracy for the world. The wealth creators and job providers of India should not become subject of political rhetoric.. If there are discrepancies, that can be…
— Sadhguru (@SadhguruJV) December 12, 2024
20 को खत्म होगा संसद सत्र
संसद का शीतकालीन सत्र आगामी 20 दिसंबर को खत्म हो जाएगा। बता दें कि संसद सत्र की शुरुआत 25 नवंबर से हुई थी। ऐसे में तीन हफ्ते से लगातार विपक्ष किसी न किसी मुद्दे पर सत्तापक्ष को घेर रहा है। इससे सदन की कार्यवाही पर बुरा असर पड़ा है। संसद में कोई बहस या बड़ा बिल पास नहीं हो सका है। अब संसद सत्र के आखिरी हफ्ते पर सबकी नजरें टिकी हैं।
यह भी पढ़ें- 150 फीट का बोरवेल, 57 घंटे तक मौत से लड़ता रहा मासूम; 5 साल का आर्यन कैसे हारा जिंदगी की जंग?