---विज्ञापन---

Sabse Bada Sawal, 22 April 2023: सत्य बोल रहे सत्यपाल या सत्ता खोने का मलाल? देखिए बड़ी बहस

Sabse Bada Sawal, 22 April 2023: नमस्कार, मैं हूं संदीप चौधरी। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल थे, बीजेपी के वरिष्ठ नेता थे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी थे। लेकिन आजकल बागी हो चले हैं। बीते दिनों उन्होंने द वॉयर को इंटरव्यू दिया। पुलवामा को लेकर गंभीर आरोप लगा दिए। ढाई हजार जवान जम्मू-कश्मीर जा रहे थे। काली कार […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Apr 23, 2023 15:59
Share :
Sabse Bada Sawal, Sandeep Chaudhary Show, Satyapal Malik, Jammu Kashmir, Pulwama Attack, CBI
Sandeep Chaudhary Show

Sabse Bada Sawal, 22 April 2023: नमस्कार, मैं हूं संदीप चौधरी। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल थे, बीजेपी के वरिष्ठ नेता थे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी थे। लेकिन आजकल बागी हो चले हैं। बीते दिनों उन्होंने द वॉयर को इंटरव्यू दिया। पुलवामा को लेकर गंभीर आरोप लगा दिए। ढाई हजार जवान जम्मू-कश्मीर जा रहे थे। काली कार आती है, टकराती है और हमारे बहादुर 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो जाते हैं। देशभर में बवाल हुआ था।

इसको लेकर भी कुछ अहम सवाल और अपना सत्य पेश करते नजर आए सत्यपाल मलिक। उन्होंने कहा कि मैंने तो राजनाथ सिंह से कहा था कि सड़क के रास्ते क्यों लाया जा रहा है। विमान क्यों नहीं उपलब्ध कराए जाते। बड़ी आसानी से इनका प्रबंध किया जा सकता है। लेकिन उनकी दरख्वास्त को अनसुना कर दिया गया। फिर ये वाकया पेश आया। उन्होंने पीएम मोदी से बात की और कहा कि अक्षमता और लापरवाही का नतीजा है।

---विज्ञापन---

सत्यपाल ने दावा किया कि पीएम ने उन्हें चुप रहने के लिए कहा। यही बात उन्होंने एनएसए अजीत डोभाल से भी बताई। उन्होंने इसी इंटरव्यू में 300 करोड़ के भ्रष्टाचार का भी आरोप लगा दिया। 23 अगस्त 2018 से 30 अक्टूबर 2019 के बीच उन्हें 300 करोड़ के रिश्वत की पेशकश की गई। बीजेपी के महासचिव का नाम भी लिया। अब सत्ता पक्ष की तरफ से एक चुप्पी थी। फिर उन्हें सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुला लिया। कोई समन नहीं था। सिर्फ कुछ मामलों में स्पष्टीकरण के लिए बुलाया गया।

इस मुद्दे को कांग्रेस ने लपक लिया। कांग्रेस तो पहले से कह रही है कि कोई सवाल पूछ ले तो उसके पीछे सीबीआई-ईडी छोड़ दी जाती है। अमित शाह बेंगलुरु में थे। उनसे सवाल पूछा गया कि सीबीआई ने सत्यपाल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है? गृह मंत्री ने कहा कि दो बार पहले भी पूछताछ हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि उन्होंने आरोप लगाए तो तह तक जाना चाहिए। उन्होंने सवाल भी उठा दिया कि जब सत्ता में थे तो क्यों नहीं आवाज उठाई। यहां सवाल उठता है कि कौन झूठ बोल रहा है कौन सच बोल रहा है। क्या सत्य कभी सामने आएगा भी?

---विज्ञापन---

तो आज का सबसे बड़ा सवाल यही है कि तेरा सच…मेरा सच कभी बाहर भी आएगा सच? सत्य बोल रहे सत्यपाल या सत्ता खोने का मलाल? देखिए बड़ी बहस

यह भी पढ़ें: Amritpal Singh Arrested: अमृतपाल को लेकर डिब्रूगढ़ पहुंची पंजाब पुलिस, सीएम भगवंत मान बोले-पूरी रात नहीं सोया

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Apr 23, 2023 03:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें