Sabse Bada Sawal, 15 April 2023: नमस्कार, मैं संदीप चौधरी। आज सबसे बड़ा सवाल में मैं आज बात करूंगा भ्रष्टाचार की, क्योंकि आजकल ये सबसे बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है और इसकी बानगी हम पिछले कई दिनों से देख रहे हैं। मोदी सरकार पिछले कई दिनों से कहती आ रही है कि भ्रष्टाचारी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। इसी मुद्दे पर विपक्ष अब लामबंद होता दिख रहा है।
जो एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते थे वे नेता अब एक दूसरे का समर्थन करते दिख रहे हैं। राहुल गांधी पर जब कार्यवाही हुई तो अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव सभी ने कहा कि ये सब बदले की भावना से किया गया है। अब अरविंद केजरीवाल को जबकि कल सीबीआई ने 11 बजे पूछताछ के लिये बुलाया है, उसे लेकर सारा विपक्ष तो खड़ा हो ही गया, लेकिन कांग्रेस जो असमंजस में नजर आ रही थी उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देर रात केजरीवाल को फोन किया अपना समर्थन दिया।
यह भी पढ़ें: आप नेता राघव चड्ढा बोले-अरविंद केजरीवाल बेदाग छवि के साथ आधुनिक समय के महात्मा गांधी
अडानी पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं?
विपक्ष का कहना है कि हमारे लोगों पर की गई कार्यवाही दरअसल अपने बड़े भ्रष्टाचार को छिपाने की कोशिश है। यानी कि अडानी मामले को दबाने की कोशिश है। दुनिया का 209 वें नंबर का अमीर आदमी इतनी जल्दी दूसरे नम्बर पर कैसे पहुंच गया। पीएम मोदी जब भी किसी विदेशी दौरे से लौटे अडानी को कुछ न कुछ मिला लेकिन अडानी पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं होती है?
बैकफुट पर कौन और कौन फ्रंटफुट पर?
सवाल ये है कि भ्रष्टाचार की इस लड़ाई में बैकफुट पर कौन है और फ्रंटफुट पर कौन है? एक ओर एनडीए है तो दूसरी ओर जो है उसे आप यूपीए कहिये या जो भी पर क्या इसमें कांग्रेस को विपक्ष की धुरी बनाने पर सहमति बन रही है? शिवसेना सांसद संजय राउत कह रहे हैं कि अगले हफ्ते राहुल गांधी उद्धव ठाकरे से मिलने मातोश्री आ सकते हैं। चाहे वे शरद पवार हों या नीतीश कुमार हों सभी कहीं न कहीं एकमत होते दिख रहे हैं। कुल मिलाकर सारा विपक्ष इस भ्रष्टाचार के मुद्दे के जरिये ही सही, अडानी मामले के जरिये ही सही पर एकमत होता नजर आ रहा है जबकि पहले हमेशा छिन्न- भिन्न सा नजर आता था।
और पढ़िए – Bengal Teachers Recruitment Scam: टीएमसी विधायक जीबन कृष्णा साहा को CBI ने किया गिरफ्तार, अरेस्ट होने वाले तीसरे MLA
तो आज का सबसे बड़ा सवाल यही है कि अबकी बार भ्रष्टाचार पर एकजुटता की तैयारी, CBI का समन जारी…Kejriwal की होगी गिरफ्तारी? देखिए बड़ी बहस