---विज्ञापन---

Sabse Bada Sawal: महाराष्ट्र में कब खत्म होगी चाचा-भतीजे की लड़ाई?

Sabse Bada Sawal, 06 July 2023: नमस्कार, मैं हूं संदीप चौधरी। आज सबसे बड़ा सवाल में मैं महाराष्ट्र की राजनीति की बात करूंगा, लेकिन असरात का भी जिक्र होगा। महाराष्ट्र में राजनीतिक ड्रामा कब खत्म होगा? आज इस नाटक का मंचन दो जगह होता दिखा। एक मुंबई में तो दूसरा दिल्ली में दिखा। शरद पवार […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jul 10, 2023 12:33
Share :
Sabse Bada Sawal, Sandeep Chaudhary Show, Maharashtra Politics, Sharad Pawar Vs Ajit Pawar, NCP
Sabse Bada Sawal

Sabse Bada Sawal, 06 July 2023: नमस्कार, मैं हूं संदीप चौधरी। आज सबसे बड़ा सवाल में मैं महाराष्ट्र की राजनीति की बात करूंगा, लेकिन असरात का भी जिक्र होगा। महाराष्ट्र में राजनीतिक ड्रामा कब खत्म होगा? आज इस नाटक का मंचन दो जगह होता दिखा। एक मुंबई में तो दूसरा दिल्ली में दिखा। शरद पवार ने दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की। जिसमें 25 सदस्य हैं, इनमें से 21 बैठक में मौजूद थे। आठ प्रस्ताव पास किए गए। प्रफुल्ल पटेल और अजीत पवार को बाहर का रास्ता दिखा दिया। जिन 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली, उन्हें भी बाहर कर दिया गया।

अजीत पवार ने कहा कि यह बैठक गैर कानूनी है। दावा किया गया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 30 जून हो चुकी है। लेकिन कहां हुई, इसका कुछ पता नहीं। यह भी कहा कि शरद पवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटा दिया है। तीन जुलाई को चुनाव आयोग को ईमेल कर दिया गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: PM Modi UP Visit Update: गोरखपुर पहुंचे पीएम मोदी, वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

चुनाव आयोग ने कहा कि हां, हमें ऐसी जानकारी दी गई है। तो ये खेल किस तरफ जा रहा है? पांच दिन हो गए, मंत्रालयों का बंटवारा अभी तक नहीं हो पाया है। बीच में अफवाहों का बाजार भी गर्म हुआ। कहा गया कि एकनाथ शिंदे की छुट्टी होगी। उन पर बीजेपी की निर्भरता खत्म हो गई है। एकनाथ शिंदे सामने आए। उन्होंने कहा कि यह सबकुछ अफवाह है। मैं जिसके साथ हूं, उनका साथ नहीं छोड़ूंगा।

---विज्ञापन---

महाराष्ट्र सरकार में 14 पद अभी भी खाली हैं। उधर, उद्धव गुट ने कहा कि आने वाले दिनों में सीएम बदलने वाले हैं। 8-10 विधायक हमारे संपर्क में हैं। वे माफी मांग रहे हैं। तो क्या शिंदे और उद्धव गुट में भी दो फाड़ होने वाली है। तो आज का सबसे बड़ा सवाल यही है कि चाचा बनाम भतीजा…क्या निकलेगा नतीजा? महाराष्ट्र में झगड़ा…देश में कौन होगा तगड़ा? देखिए बड़ी बहस

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jul 07, 2023 03:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें