---विज्ञापन---

Rozgar Mela: पीएम मोदी 70 हजार युवाओं को देंगे सरकारी नौकरी का तोहफा, 13 जून को होगा रोजगार मेला का आयोजन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करीब 70 हजार लोगों को उनके रोजगार के लिए नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इस अवसर पर वह नियुक्ति पत्र पाने वाले लोगों को संबोधित भी करेंगे। देशभर में 43 स्थानों पर 13 जून को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। ये नियुक्तियां केंद्र सरकार और […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 12, 2023 19:23
Share :
pm modi (file photo)
pm modi (file photo)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करीब 70 हजार लोगों को उनके रोजगार के लिए नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इस अवसर पर वह नियुक्ति पत्र पाने वाले लोगों को संबोधित भी करेंगे। देशभर में 43 स्थानों पर 13 जून को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। ये नियुक्तियां केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों में की जा रही हैं।

अलग-अलग विभागों में किया गया है चयन

जानकारी के अनुसार, नियुक्ति केंद्र सरकार के विभागों के अलावा राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेशों में किया जा रहा है। देशभर में चयनित नव-नियुक्त कर्मचारियों का चयन सरकार के अलग-अलग विभागों में किया गया है। इसमें डिपार्टमेंट ऑफ फाइनैंशियल सर्विसेज, डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट, डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन, डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन, रक्षा मंत्रालय, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय, डिपार्टमेंट ऑफ एटोमिक एनर्जी, रेल मंत्रालय, डिपार्टमेंट ऑफ ऑडिट एंड अकाउंट्स और गृह मंत्रालय शामिल हैं। वे नियुक्ति पत्र मिलने के बाद जॉइन करेंगे।

---विज्ञापन---

400 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध

बता दें कि रोजगार मेला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोजगार सृजन को प्राथमिकता देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। नव नियुक्त सरकारी कर्मचारियों को iGOT कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के जरिए खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर मिल रहा है। इस पोर्टल पर 400 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए गए हैं। ये कर्मचारी कहीं से भी और किसी भी डिवाइस के जरिए इसके साथ जुड़ सकते हैं।

71 हजार लोगों को दिया था नियुक्ति पत्र 

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 16 मई 2023 को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 71 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दिया था। पिछले साल जून में प्रधानमंत्री ने ऐलान किया था कि अगले डेढ़ सालों में 10 लाख लोगों को मिशन मोड में सरकारी नौकरी दी जाएगी। खास बात यह है कि पीएम मोदी ने जून 2022 में सभी सरकारी मंत्रालयों और विभागों में खुद खाली पदों की समीक्षा की थी जिसके बाद बड़े स्तर पर भर्ती करने का फैसला लिया गया था।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jun 12, 2023 07:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें