Shama Mohammad Praised Rohit Sharma: मोटापे को लेकर रोहित शर्मा को ट्रोल करने वाली कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद के सुर अचानक बदल गए हैं। उन्होंने अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की तारीफों के पुल बांधे हैं। ICC चैंपियन्स ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की जीत पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने कहा कि मुझे आज बहुत खुशी है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच जीत लिया है। मैं विराट कोहली को 84 रन बनाने के लिए बधाई देती हूं…मैं बहुत उत्साहित हूं और फाइनल का इंतजार कर रही हूं। टीम इंडिया चैम्पियन्स ट्रॉफी जीतकर ही वतन लौटेगी, इसका मुझे पूरा भरोसा है।
#WATCH | Delhi: On team India’s victory against Australia in the semi-finals of the ICC Champions Trophy, Congress leader Shama Mohamed says, “I am very happy today that India has won the semi-final match against Australia under the captaincy of Rohit Sharma. I congratulate Virat… pic.twitter.com/UbRi2k3lqs
— ANI (@ANI) March 4, 2025
---विज्ञापन---
अपने X हैंडल पर शमा ने लिखी पोस्ट
बता दें कि शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को ‘मोटा’ कहकर विवाद खड़ा कर दिया था, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर मोटापे को लेकर की गई टिप्पणी से उठे विवाद के बीच अब कांग्रेस नेता का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे चैंपियन्स ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए टीम इंडिया और रोहित शर्मा को बधाई दे रही हैं। उन्होंने दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन बनाने के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी बधाई दी और कहा कि वह फाइनल का इंतजार कर रही हैं।
शमा मोहम्मद ने अपने एक्स हैंडल पर भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत के लिए बधाई देते हुए पोस्ट लिखी और विराट कोहली को बहुत-बहुत बधाई दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई। 84 रन बनाने और आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बनने के लिए @imVkohli को बहुत-बहुत बधाई!
Unrepentent Congress leader Shama Mohammed after her Insensitive Body Shaming tweet on Indian Cricket Captain Rohit Sharma #RohitSharma #ShamaMohamed pic.twitter.com/nhh4KWsKeR
— Rosy (@rose_k01) March 3, 2025
विवाद होने के बाद डिलीट कर दी थी पोस्ट
बता दें कि अब हटा दी गई एक पोस्ट में शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा के खिलाफ टिप्पणी की थी। 3 मार्च दिन सोमवार को उन्होंने रोहित शर्मा को ‘एक खिलाड़ी के लिए मोटा’ और भारत के इतिहास में सबसे अप्रभावी कप्तान कहा था। पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के लिए मोटे हैं! वजन कम करने की जरूरत है! और हां, भारत का अब तक का सबसे अप्रभावी कप्तान! भाजपा ने शमा मोहम्मद की टिप्पणी की निंदा की और कांग्रेस पर बॉडी शेमिंग और विश्व कप विजेता का अपमान करने का आरोप लगाया।
केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने मोहम्मद की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें पूरी तरह से दयनीय बताया। मोहम्मद ने भी अपना बचाव करते हुए कहा कि उनका ट्वीट एथलीट की फिटनेस के बारे में एक सामान्य टिप्पणी थी, न कि किसी के शरीर को शर्मसार करने का उदाहरण। वहीं कांग्रेस ने मोहम्मद की टिप्पणी से खुद को अलग करते हुए कहा कि पार्टी खेल जगत की हस्तियों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है। पार्टी नेता पवन खेड़ा ने मोहम्मद को पोस्ट हटाने के लिए कहा और उन्हें भविष्य में अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी।