---विज्ञापन---

देश

रील के चक्कर में गई जान, बिहार में ट्रेन से गिरा शख्स तो महाराष्ट्र में तालाब में डूबा

सोशल मीडिया पर रील बनाने की होड़ एक बार फिर जानलेवा साबित हुई है। महाराष्ट्र के भंडारा में 17 वर्षीय तीर्थराज बरसागड़े की तालाब में डूबने से मौत हो गई, जब वह रील बनाते हुए गहरे पानी में फिसल गया। दोस्त मदद समझने के बजाय वीडियो बनाते रहे। वहीं बिहार के गया में एक युवक ट्रेन से गिरा और दूसरी ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।

Author Written By: Vinod Jagdale Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 7, 2025 22:38
Mumbai Bihar Reel
रील बनाने के दौरान महाराष्ट्र और बिहार में मौत (फोटो सोर्स- फ्रीपिक)

रील बनाने की दीवानगी एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। महाराष्ट्र के भंडारा जिले में एक 17 वर्षीय युवक तीर्थराज बरसागड़े की तालाब में डूबने से मौत हो गई। हादसा रविवार शाम पवनी तहसील के चुल्हाळ गांव के पास एक खेत के तालाब में हुआ, जब तीर्थराज अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के लिए रील बना रहा था।

मदद के लिए चिल्लाता रहा, दोस्त समझते रहे एक्टिंग

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीर्थराज गहरे पानी में फिसल गया और डूबने लगा। वह मदद के लिए चिल्ला रहा था, लेकिन उसके दोस्तों को लगा कि यह सब रील की एक्टिंग का हिस्सा है। वे मोबाइल कैमरे से उसका वीडियो बनाते रहे। जब सच्चाई समझ में आई, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही अड्याल पुलिस मौके पर पहुंची और तीर्थराज का शव तालाब से बाहर निकाला गया। उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने अड्याल थाने में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

---विज्ञापन---

तीर्थराज को रील बनाना बेहद पसंद था। सोशल मीडिया पर मशहूर होने का शौक उसे अक्सर ऐसे जोखिम भरे कदम उठाने पर मजबूर करता था। यह हादसा एक बार फिर दिखाता है कि थोड़ी सी प्रसिद्धि के लिए उठाया गया एक गलत कदम जानलेवा साबित हो सकता है। भंडारा की यह घटना सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि एक चेतावनी है। यह समय है जब अभिभावक और समाज मिलकर युवाओं के डिजिटल व्यवहार पर नज़र रखें। सोशल मीडिया की दौड़ में कहीं ज़िंदगी पीछे न छूट जाए।

गया में भी रील बनाते वक्त गई जान

वहीं, बिहार के गया में रील बनाते वक्त एक शख्स की मौत हो गई है। दरअसल, एक शख्स ट्रेन से सफर कर रहा था और वह ट्रेन से गिर गया। इसी दौरान एक दूसरी ट्रेन आ गई। ट्रेन की चपेट में आने से उसके दोनों पैर कट गए और शख्स की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, शख्स टनकुप्पा स्टेशन से गया-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार हुआ था। रेलकर्मियों के अनुसार, वह अपने दोस्त के साथ रील बना रहा था। इस दौरान वह ट्रेन से नीचे गिर गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में लैंडस्लाइड से सड़कें ब्लॉक, हिमाचल में बादल फटने से बाढ़; बारिश से किस राज्य में कैसे हालात?

शख्स ट्रेन से नीचे गिरने के बाद दूसरी पटरी पर पड़ा रहा, वह बेहद पीड़ा में था और छटपटा रहा था। तभी उसी पटरी पर कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस आ गई। शख्स उसकी चपेट में आ गया और उसके दोनों पैर कट गए। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, उसका अधिक खून बह चुका था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

First published on: Jul 07, 2025 10:38 PM

संबंधित खबरें