Reasi Terror Attack: जम्मू कश्मीर में बीते दिन हुए आतंकी हमले ने हर किसी को दहला कर रख दिया है। जहां एक तरफ नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ समारोह चल रहा था। तो दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर से चौंकाने वाली खबर सामने आई। वैष्णो देवी के दर्शन करने गए श्रद्धालुओं की बस पर कुछ आतंकियों ने हमला कर दिया। लगातार हुई फायरिंग में बच्चों समेत 10 लोगों की जान चली गई और 33 से ज्यादा लोग घायल हैं। कई बड़े नेताओं ने भी इस हमले की आलोचना की है।
राष्ट्रपति ने की निंदा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर ट्वीट शेयर करते हुए लिखा जम्मू कश्मीर के रियासी इलाके में श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले से काफी दुखी हूं। ये मानवता के खिलाफ कायर्तापूर्ण कदम है। देश पीड़ितों के साथ खड़ा है। मैं सभी के जल्द स्वास्थय होने की कामना करती हूं।
I am anguished by the terrorist attack on a bus carrying pilgrims in Reasi district of Jammu and Kashmir. This dastardly act is a crime against humanity, and must be condemned in the strongest words. The nation stands with the families of the victims. I pray for the speedy…
---विज्ञापन---— President of India (@rashtrapatibhvn) June 9, 2024
कांग्रेस अध्यक्ष ने की आलोचना
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी पीएम के शपथ समारोह में शामिल हुए थे। हालांकि आतंकी हमले की खबर मिलते ही उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की। खरगे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पीएम के शपथ के दौरान जम्मू कश्मीर में बस पर हुए आतंकी हमले में 10 भारतीयों की जान चली गई है। हम भारतीयों पर हुए आतंकी हमले और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति किए गए अपमान की कड़ी निंदा करते हैं। तीन महीने पहले पहलगाम में टूरिस्टों पर फायरिंग हुई थी। इससे मोदी सरकार के शांति और अमन के दावे पर सवाल उठते हैं। आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट होकर खड़ा है।
Even while PM, Shri Narendra Modi and his NDA Govt get sworn in and heads of several countries are in the country, a dastardly terrorist attack on a bus carrying pilgrims has resulted in loss of lives of at least 10 Indians.
We unequivocally condemn this gruesome terror attack…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) June 9, 2024
राहुल गांधी ने किया ट्वीट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रियासी हमले पर रिएक्शन देते हुए कहा कि ये आतंकी हमला कायरतापूर्ण और दुखद है। यह घटना जम्मू कश्मीर में सुरक्षा हालातों की वास्तविक छवि पेश करती है। मैं पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।
जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में, शिवखोड़ी मंदिर से तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुआ कायरतापूर्ण आतंकी हमला अत्यंत दुखद है।
यह शर्मनाक घटना जम्मू-कश्मीर के चिंताजनक सुरक्षा हालातों की असली तस्वीर है।
मैं सभी शोक संतप्त परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 9, 2024
यूपी सीएम योगी ने की निंदा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आतंकी हमले की आलोचना की है। यूपी सीएम ने लिखा कि जम्मू कश्मीर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर कायराना हमला दुखद है। मेरी संवेदनाएं परिजनों के साथ हैं। मेरी प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और सभी घायलों को जल्द स्वास्थय लाभ प्रदान करें।
जम्मू-कश्मीर में तीर्थ यात्रियों की बस पर हुआ कायराना हमला अत्यंत दु:खद है।
मेरी ओर से दिवंगत पुण्यात्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और सभी घायलों को…
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) June 9, 2024
पीएम मोदी ने नहीं दिया रिएक्शन
हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है। मगर उन्होंने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल से घटना की जानकारी ली है। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि पीएम मोदी ने स्थिति का जायजा लिया है और मुझसे नजर रखने के लिए कहा है। इस हमले के पीछे जो भी लोग हैं उन्हें सजा जरूर मिलेगी। पीएम मोदी ने सभी पीड़ितों को हर मुमकिन सहायता प्रदान करने का आदेश दिया है।
PM Shri Narendra Modi Ji took stock of the situation and has asked me to constantly monitor the situation. All those behind this heinous act will be punished soon. Hon’ble PM has also directed that all the injured are provided the best possible medical care & assistance.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) June 9, 2024
इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कंगना रनौत और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह ने भी रियासी आतंकी हमले पर शोक व्यक्त किया है।
Deeply pained by the cowardly attack on the bus carrying pilgrims in Reasi, J&K, my deepest condolences go to the families of those who lost their loved ones in this heinous act against pilgrims. I am praying for the speedy recovery of the injured and for God to give strength to…
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) June 9, 2024
I strongly condemn the cowardly terrorist attack on the pilgrims in Reasi, Jammu & Kashmir.
I pray for the departed and hope for the swift recovery of the injured. Om shanti.
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) June 9, 2024
Terrible news from Reasi in J&K where 10 yatris have reportedly lost their lives & many more are injured after a terror attack on a bus. I unequivocally condemn this attack. It is unfortunate to see areas that had previously been cleared of all militants see a return of… https://t.co/cNJ1FZ2lhP
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) June 9, 2024
देश में राजनीतिक रूप से अति संवेदनशील दिन, सुरक्षा-प्रबंधन की लापरवाही की वजह से हुए आतंकी हमले में 10 लोगों के मारे जाने की ख़बर दुखद भी है और घोर निंदनीय भी।
मृतकों में अधिकांश उप्र के हैं और बस के खाई में गिरने की वजह से कई लोग घायल भी हैं। मृतकों के शवों को उनके परिजनों तक…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 9, 2024