BJP On Rahul Gandhi: राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ देर बाद भाजपा ने कांग्रेस नेता पर जमकर पलटवार किया। शनिवार को पटना में भाजपा के सीनियर नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि झूठ बोलना और बेबुनियाद आरोप लगाना राहुल गांधी का स्वभाव है।
पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी को 2019 में उनके भाषण की सजा मिली है। आज उन्होंने कहा कि मैं सोच समझकर बोलता हूं, यानी 2019 में राहुल गांधी ने जो भी कहा, सोच समझकर बोला। रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने जानबूझकर पिछड़ी जातियों का अपमान किया है।
Patna | In his press conference, Rahul Gandhi tried to make false statements & did not speak on the subject. Rahul Gandhi has been punished for his speech in 2019. Today he said that 'I speak thoughtfully' which means whatever Rahul Gandhi said in 2019, it was spoken… pic.twitter.com/PzBAbYDyaD
— ANI (@ANI) March 25, 2023
---विज्ञापन---
रवि शंकर प्रसाद बोले- फोन में पेगासस का झूठा आरोप लगाया था
रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने शिकायत की थी कि उनके फोन में पेगासस है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जिस-जिस को लग रहा है कि उनके फोन में पेगासस है, वे जांच करा लें। सुप्रीम कोर्ट के कहे जाने पर वह अपने फोन की ‘चेकिंग’ कराने नहीं गए, वे क्यों नहीं गए?
भाजपा नेता बोले- राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिर झूठ बोला
रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि किसी को भी आलोचना करने का अधिकार है, लेकिन अपमान करने का नहीं। राहुल गांधी ने स्वेच्छा से पिछड़ी जातियों का अपमान किया। रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने फिर झूठ बोला कि उन्होंने लंदन में कुछ नहीं कहा। लंदन में उन्होंने कहा कि भारत में लोकतंत्र कमजोर हो गया है और यूरोपीय देश इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। झूठ बोलना राहुल गांधी का स्वभाव बन गया है।
"झूठ बोलना राहुल गांधी की फितरत हो गई है" : @rsprasad#RahulGandhi | Rahul Gandhi pic.twitter.com/dpuM61V7zM
— News24 (@news24tvchannel) March 25, 2023
‘बीजेपी कभी किसी का बचाव नहीं करती, अडानी का भी नहीं’: रवि शंकर प्रसाद
रवि शंकर प्रसाद ने कहा, “बीजेपी कभी किसी का बचाव नहीं करती, यहां तक कि अडानी का भी नहीं। यूपीए के शासन में अडानी ने कई सौदे किए हैं। तो क्या इसका मतलब कांग्रेस उसका हिस्सा है?” उन्होंने कहा कि कांग्रेस और कुछ नहीं बल्कि कट, भ्रष्टाचार और कमीशन की पार्टी है। इस पार्टी के नेताओं को भारत की विकास यात्रा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले शक्तिशाली नेता, जिनके नेतृत्व ने भारत को दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया है, पीएम मोदी के बारे में निराधार टिप्पणी करते हुए शर्म आनी चाहिए।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा जीवन ईमानदारी की खुली किताब है, एक धब्बा नहीं है, 9 साल से भारत के प्रधानमंत्री हैं और देश आगे बढ़ रहा है। राहुल गांधी को शर्म नहीं आती है करप्शन की बात करते हुए, राहुल गांधी भ्रष्टाचार के मामले में बेल पर हैं।
बता दें कि राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि उन्हें लोकसभा से स्थायी रूप से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कृपया समझें कि मुझे अयोग्य क्यों ठहराया गया है। मुझे अयोग्य घोषित किया गया है क्योंकि अडानी पर मेरे अगले भाषण से पीएम नरेंद्र मोदी डरे हुए हैं। मैंने इसे उनकी आंखों में देखा है।