---विज्ञापन---

देश

सोना खरीदने में हवाला के पैसे का हुआ था इस्तेमाल, जानें कोर्ट में रान्या राव के वकील ने क्या-क्या कहा?

कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने सोने की खरीद के लिए हवाला चैनलों के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने की बात स्वीकार की है। जांच के दौरान एक हाई-प्रोफाइल तस्करी मामले में रान्या के शामिल होने का पता चला है। अधिकारियों ने उनके पास से काफी मात्रा में सोना और नकदी जब्त की है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संभावित संबंधों की जांच कर रहे हैं।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Mar 25, 2025 18:23
Kannada actress Ranya Rao
अभिनेत्री रान्या राव।

गोल्ड स्मगलिंग मामले में गिरफ्तार कन्नड़ एक्ट्रेस रन्या राव ने मंगलवार को अपनी जमानती याचिका पर सुनवाई के दौरान कबूल किया कि उन्होंने सोना खरीदने के लिए हवाला के जरिए पैसे ट्रांसफर किए थे। दरअसल, गोल्ड स्मगलिंग केस में आज रान्या राव की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान डायरेक्टरेट ऑफ रेवन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की वकील मधु राव ने कोर्ट को बताया कि रान्या ने सोने की खरीद में हवाला का पैसा इस्तेमाल होने की बात मान ली है।

जमानत पर 27  मार्च को होगा फैसला

बेंगलुरु सेशन कोर्ट ने रान्या की जमानत पर फैसला 27 मार्च तक सुरक्षित रख लिया है। रान्या राव की जमानत याचिका पर सुनवाई बेंगलुरु के 64वें सीसीएच सेशन कोर्ट में हुई। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जमानत आदेश सुरक्षित रख लिया। बता दें कि रान्या राव 3 मार्च को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 14 किलो सोने (करीब 12.56 करोड़ रुपये मूल्य) के साथ गिरफ्तार हुई थीं। इसके बाद उनके घर पर भी तलाशी ली गई, जहां अधिकारियों ने 2.06 करोड़ रुपये मूल्य के गोल्ड की ज्वैलरी और 2.67 करोड़ रुपये बरामद किए थे।

---विज्ञापन---

क्या इफ्तार पार्टीज का बिहार के चुनाव पर पड़ेगा असर?

View Results

दो साल में 52 बार गईं दुबई

जांच के दौरान सामने आया था कि 2023 से 2025 के बीच वे 52 बार दुबई गई थीं। डीआरआई के मुताबिक, रान्या और राजू सुबह की फ्लाइट से दुबई जाते थे और शाम को वापस आ जाते थे। इसी पैटर्न ने शक पैदा किया।

कस्टडी के दौरान मारपीट और भूखा रखने के लगाए थे आरोप

इससे पहले 16 मार्च को रान्या ने डीआरआई के अतिरिक्त महानिदेशक को लेटर लिखकर कस्टडी के दौरान मारपीट और भूखा रखने के आरोप लगाए थे। वहीं, रान्या के पिता डीजीपी रामचंद्र राव को 15 मार्च को कंपल्सरी लीव पर भेज दिया गया था। आदेश में लीव पर भेजे जाने का खास कारण नहीं बताया गया था। कंपल्सरी लीव पर भेजे जाने के दो दिन बाद उनसे पूछताछ हुई थी। जांच में सामने आया था कि रान्या राव को एयरपोर्ट पर प्रोटोकॉल दिया जा रहा था, जिसके तहत उन्हें सुरक्षा जांच में छूट मिल रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरपोर्ट पर तैनात एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रामचंद्र राव के कहने पर ही रान्या राव को जांच में छूट दी जा रही थी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Mar 25, 2025 05:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें