Ranya Rao Gold Smuggling New Update: कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सोने की अवैध तस्करी करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। रान्या के पास 14.8 किलोग्राम सोना बरामद हुआ है। रान्या दुबई से सोना लेकर भारत में एंट्री कर रही थीं कि तभी बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मौजूद पुलिस ने उन्हें रंगेहाथों पकड़ लिया। खबरों की मानें तो रान्या पिछले काफी समय से गोल्ड स्मग्लिंग में शामिल थीं। मगर सवाल यह है कि रान्या इतना सारा सोना लेकर आखिर भारत में कैसे प्रेवश करती थीं?
सिक्योरिटी चेक को कैसे दिया चकमा?
आमतौर पर विदेश से आने वाले लोगों को एयरपोर्ट पर सख्त चेकिंग प्रोसेस से गुजरना पड़ता है। DRI अधिकारियों की मानें तो रान्या पिछले 6 महीने में 27 बार दुबई और 45 बार अन्य देशों की सैर कर चुकी हैं। जाहिर है रान्या काफी लंबे समय से गोल्ड स्मग्लिंग में संलिप्त हैं। तो हर बार वो सिक्योरिटी चेक से कैसे बच जाती थीं? इस बार पुलिस ने उन्हें कैसे पकड़ा लिया?
यह भी पढ़ें- प्राइवेट पार्ट्स, अंडरगारमेंट्स…जानें कहां-कहां छिपा लाते हैं सोना?
VIP गेट से की एंट्री
जांच एजेंसियों की मानें तो रान्या अपने पिता की पावर का इस्तेमाल करके हमेशा VIP गेट से बाहर निकलती थीं। एयरपोर्ट का अहम सिक्योरिटी चेक आम गेटों पर होता है। मगर VIP गेट पर उतनी सख्ती से चेकिंग नहीं की जाती है। रान्या के पिता के.रामचंद्र राव कर्नाटक पुलिस में DGP हैं। ऐसे में रान्या उनके रुतबे का फायदा उठाकर VIP गेट से बाहर निकलती थीं।
Kannada actress Ranya Rao arrested with 14.8 kg gold at #bengaluruairport.
The actress, who returned from Dubai, is the stepdaughter of Karnataka DGP Ramachandra Rao.
The court has sent her to judicial custody for 14 days on suspicion of smuggling.#RanyaRao #BREAKING pic.twitter.com/sOp5SBdCuR
— Krishn Kant Asthana (@KK_Asthana) March 5, 2025
रान्या ने कहां छिपाया सोना?
रान्या के पास 1-1 किलोग्राम सोने के 14 गोल्ड बार बरामद हुए हैं। रान्या ने इन्हें टेप की मदद से अपने शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर चिपका रखा था। रान्या के कपड़ों और जांघों में अवैध सोना मिला है। हालांकि इस काम में रान्या का साथ कौन दे रहा था? रान्या ने अभी तक इस पर चुप्पी नहीं तोड़ी है।
DGP पिता से नहीं है संपर्क
रान्या का कहना है कि के.रामचंद्र उनके सौतेले पिता है। जतिन से शादी करने के बाद उनके सौतेले पिता ने रान्या से सारे संबंध तोड़ दिए थे। रान्या और उनके बीच अब कोई बातचीत नहीं होती है। रान्या को यह सब मजबूरी में करना पड़ रहा था। हालांकि रान्या ने इससे ज्यादा मामले पर कुछ नहीं कहा है। अदालत ने उन्हें 18 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं DRI ने 9 मार्च से 3 दिन के लिए रान्या की कस्टडी की मांग की है।
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा के बाद मोहम्मद शमी पर शमा का बड़ा बयान, रमजान में एनर्जी ड्रिंक पीने पर कही ये बात