---विज्ञापन---

‘राम आएंगे’ के असली बोल कुछ और…आखिर कौन थे श्याम सुंदर शर्मा? जिन्होंने लिखा था भजन

Ram Lalla Bhajan Ram Ayenge: रामलला के लिए 'राम आएंगे' भजन स्वाति मिश्रा ने गाया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस भजन को किसने लिखा था और असली बोल क्या हैं?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jan 19, 2024 16:29
Share :
Ram Ayenge Singer Swati Mishra, Writer Shyam Sundar Sharma
राम आएंगे भजन की गायिका स्वाति मिश्रा और लेखक स्वर्गीय श्याम सुंदर शर्मा

Ram Lalla Bhajan Ram Ayenge Writer Profile: 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते हर देशवासी राम भक्ति में लीन है। इस बीच एक राम भजन हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ है, जिसके बोल हैं ‘राम आएंगे’…इस भजन को गायिका स्वाति मिश्रा ने गाया है।

अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने इस भजन को शेयर किया, जिसे अब तक करोड़ों लोग देख-सुन चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस भजन को ट्वीट किया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भजन के असली बोल ‘राम आएंगे’ नहीं, बल्कि कुछ और हैं और इस भजन के लेखक कौन हैं?

---विज्ञापन---

 

स्वाति मिश्रा ने बताया श्याम सुंदर के बारे में

राम आएंगे भजन को गाने वाली स्वाति मिश्रा ने खुद अपने यूट्यूब चैनल पर भजन के लेखक का नाम बताया। स्वाति ने यह भजन पहली बार प्रेम भूषण महाराज के मुंह सुना था। उसे यह भजन इतना भाया कि उसे अपने शब्द और आवाज दे दिए। स्वाति के अनुसार, भजन के असली लेखक हरियाणा के भिवानी 19 मार्च 1948 को जन्मे श्याम सुंदर शर्मा (पालम वाले) थे, जो खाटू श्याम के अनन्य भक्त थे।

वे भजन लिखने में इतने माहिर थे कि उठते-बैठते, चलते-फिरते भजन बना देते थे। वे प्रोफेशनल सिंगर नहीं थे, लेकिन उन्होंने करीब 3 हजार भजन लिखे। श्याम सुंदर शर्मा का निधन 23 अक्टूबर 2013 को हुआ था। 5 जून को ही यह भजन उनके फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया गया था। इससे पहले उनके निधन के बाद निधन के बाद 24 जून, 2014 को यह भजन उनके फेसबुक अकाउंट पर साझा किया गया था।

 

क्या हैं भजन के असली बोल?

स्वाति मिश्रा ने बतायाक भजन के असली बोल कुछ और हैं। असली भजन में श्याम जी की अराधना है। असली भजन ‘श्याम आएंगे’ है। उन्होंने श्याम की जगह राम शब्द जोड़ इसे गाया है। भजन के असली बोल इस प्रकार हैं…

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jan 19, 2024 04:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें