---विज्ञापन---

देश

रामचेत मोची ने गांधी फैमिली को भेंट की हाथ से बनी चप्पलें, राहुल गांधी ने वीडियो किया जारी

Ramchet Mochi News: राहुल गांधी ने रामचेत मोची से मिलने का वीडियो जारी किया है। इस दौरान राहुल गांधी ने मोची समुदाय की सराहना करते हुए कहा कि इस समाज के लोगों को बहुत ज्ञान है। लेकिन, उनकी उस ज्ञान को पर्याप्त सम्मान नहीं मिलता है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Feb 18, 2025 06:16
Ramchet Mochi Meets Rahul Gandhi
राहुल गांधी से मिले मोची रामचेत>

Ramchet Mochi Meets Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर सुल्तानपुर के मोची रामचेत ने मुलाकात की। सोमवार शाम को हुई इस मुलाकात का वीडियो राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस दौरान रामचेत के साथ उनके परिजन भी साथ थे। रामचेत मोची राहुल गांधी से मिलने दिल्ली आए थे, जहां वे प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी से भी मिले। मुलाकात के दौरान रामचेत ने बताया कि वो दो दुकानों के मालिक बन गए हैं।

पिछले साल चर्चा में आए थे रामचेत

बता दें कि पिछले साल जुलाई महीने में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में सड़क किनारे छोटी सी दुकान चलाने वाले रामचेत मोची से राहुल गांधी मिले थे। जिसकी बहुत चर्चा हुई थी। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की जिला अदालत के बाहर छोटी-सी दुकान के सहारे रामचेत मोची बमुश्किल अपना गुजारा कर पाते थे। उस समय राहुल गांधी ने रामचेत मोची को जूता सिलने की एक मशीन और कुछ जरूरी सामान भेंट किए थे। उस मशीन के सहारे रामचेत मोची का काम अच्छा चल पड़ा और अब दो दुकानों पर काम कर रहे है।

---विज्ञापन---

राहुल गांधी ने जारी किया वीडियो

रामचेत मोची और गांधी फैमिली के मुलाकात का वीडियो खुद राहुल गांधी ने शेयर किया है। एक मिनट 28 सेकंड के इस वीडियो में दिखाई देता है कि रामचेत के कमरे में प्रवेश करते ही राहुल गांधी गले लगाकर रामचेत मोची का स्वागत करते हैं। कुछ देर बाद सोनिया गांधी भी वहां पहुंचीं और हाथ जोड़कर अभिवादन किया। अंदर पहुंचने पर रामचेत मोची ने सोनिया गांधी के पैर छूकर आर्शिवाद लिया। इस दौरान प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं। इस दौरान रामचेत मोची के साथ उनके परिजन भी साथ थे। रामचेत ने सोनिया गांधी से अपने पोते का परिचय भी करवाया। सोनिया गांधी ने बच्चे से उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम रेयांश बताया। राहुल गांधी ने पूछा कि काम ठीक चल रहा है आपका, मशीन ठीक है?

वीडियो शेयर कर कांग्रेस ने कही यह बात

वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस ने कहा, ‘जूते बनाने के काम में हुनरमंद यूपी, सुल्तानपुर के रामचेत जी अपने परिवार के साथ राहुल गांधी से मिलने उनके घर पहुंचे। यहां उनसे सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने भी मुलाकात की। रामचेत ने बताया कि राहुल गांधी की दी हुई मशीन से वे लगातार अपना बिजनेस आगे बढ़ा रहे हैं। ये एक मिसाल है कि अगर देश के हुनरमंद हाथों को शक्ति दी जाए, तो वे पूरी दुनिया में अपने हुनर का झंडा गाड़ देंगे।’

---विज्ञापन---

हाथों से बनाई चप्पलें गांधी परिवार को गिफ्ट कीं

वीडियो में देखा जा सकता है कि मुलाकात के दौरान रामचेत अपने साथ हाथों से बनाई हुई चप्पलें भी साथ लेकर आए थे। उन्होंने राहुल गांधी के साथ-साथ सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को ये चप्पलें भेंट कीं। उन्होंने यह भी बताया कि राहुल गांधी ने जो मशीन गिफ्ट की थी उसकी मदद से वो पहले से ज्यादा जल्दी चप्पलें बना लेते हैं और अपने बिजनेस को भी बढ़ा रहे हैं। राहुल गांधी ने मोची समुदाय के हुनर की सराहना करते हुए कहा कि हमारे जो मोची हैं उनके पास बहुत हुनर है, बहुत कैपेबिलिटी है और बहुत ज्ञान है। लेकिन, हम उस ज्ञान की इज्जत नहीं करते। राहुल गांधी ने कहा कि आपका जो हुनर है उसमें थोड़ी पॉलिश लगानी होगी। तो ये मैं आपके साथ करूंगा। ठीक है।

राहुल गांधी ने दिए टिप्स

राहुल गांधी ने मुलाकात के दौरान पूछा कि लोग क्या कर रहे हैं वहां पर? इसका जवाब देते हुए रामचेत मोची ने कहा, ‘एक मुलाकात में भैय्या ने सोना ही सोना कर दिया अगर उनका साथ पकड़ लोगे तो क्या से क्या कर देंगे…सोचो।’ मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने कुछ टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि तीन बातों का ख्याल रखना है। पहला यह कि ये जो मशीन है उसका प्रयोग कैसे किया जाता है, दूसरा हाई क्वालिटी का जूता कैसे बनाया जाता है, इसको कैसे डिजाइन किया जाता और तीसरा इसको कैसे बेचा जाता है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 18, 2025 12:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें